सिंगल यूज प्लास्टिक पर रोक लगाने का निगम की टीम ने बुड़िया बाजार में की छापेमारी
यमुनानगर। NEWS - नगर निगम की टीम ने सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन पर प्रतिबंध लगाने को लेकर सोमवार को बुड़िया बाजार में कई दुकानों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पॉलीथिन मिलने पर सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज की टीम ने चार दुकानदारों के चालान किए। निगम ने उनके पास से बरामद की गई पॉलीथिन को जब्त कर लिया। निगम अधिकारियों ने मौके पर ही दुकानदारों का चालान कर उनसे जुर्माना राशि वसूल की। नगर निगम के सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज बताया कि सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन पर एक जुलाई से प्रतिबंध लगा दिया गया है। नगर निगम एरिया में इस पर पूर्ण रोक लगाने के लिए निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर कार्रवाई की जा रही है। उन्हें सूचना मिली थी कि बुड़िया बाजार में कुछ दुकानदार पाबंदी के बावजूद पॉलीथिन का इस्तेमाल कर रहे है।
इस सूचना पर सोमवार को उसके नेतृत्व में बनी एएसआई सचिन कांबोज, अशोक कुमार, मोनी कुमार व होमगार्ड के जवानों की टीम ने बुड़िया बाजार में कई दुकानदारों पर छापेमारी की। छापेमारी के दौरान दो करियाना की दुकानों, एक फल-सब्जी विक्रेता व एक मीट की दुकान से पॉलीथिन बरामद की गई। निगम की टीम ने इसे अपने कब्जे में लिया और दुकानदारों का मौके पर ही चालान किया। दुकानदारों से बरामद की गई पॉलीथिन को निगम द्वारा जब्त किया गया। इस दौरान दो दुकानदारों से 1500-1500 रुपये और दो दुकानदारों से 500-500 रुपये की चालान राशि वसूल की गई। निगमायुक्त आयुष सिन्हा ने कहा कि प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियम के तहत सिंगल यूज प्लास्टिक की कुल 19 वस्तुओं पर एक जुलाई से प्रतिबंध लगाया गया है। सिंगल यूज प्लास्टिक व पॉलीथिन हम सभी के लिए बहुत हानिकारक है। इससे कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियां होती है। इसलिए हमें इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इस पर पूर्ण रोक लगाने के लिए सभी शहरवासियों को सहयोग करना चाहिए।
READ ALSO - Yamunanagar - लकड़ी काटकर चोरी करने के आरोप में तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार