Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर में 45 वें ज़ोनल युवा महोत्सव का हुआ आगाज़

45 वें ज़ोनल युवा महोत्सव का हुआ आगाज़




यमुनानगर | NEWS -  गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज यमुनानगर के प्रांगण में युवा एवं सांस्कृतिक विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय ,कुरुक्षेत्र के सौजन्य से 45 वें युवा महोत्सव का शुभारंभ  मुख्य अतिथि   डॉ. हुक्म सिंह ,परीक्षा नियंत्रक कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय , कुरुक्षेत्र  ने दीप प्रज्ज्वलन के साथ किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में युवा एवं सांस्कृतिक विभाग कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरुक्षेत्र के निदेशक डॉ महा सिंह पूनिया ने इस भव्य आयोजन के लिए अपनी शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का शुभारंभ कॉलेज शबद गायन के साथ हुआ। महाविद्यालय के महासचिव सरदार मनोरंजन सिंह साहनी तथा निर्देशिका डॉक्टर वरिंदर गांधी ने मुख्य अतिथि को सिरोपा एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। डॉ वरिंदर गांधी ने कहा कि ऐसे मंच विद्यार्थियों के व्यक्तित्व को निखारने का सशक्त माध्यम हैं। अपने संबोधन में मुख्य अतिथि डॉ हुक्म सिंह ने सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया तथा कहा कि सर्वागींण विकास में इन प्रतियोगिताओं की सहभागिता की महत्त्वपूर्ण भूमिका है। उन्होंने कॉलेज प्रबंधन को बधाई देते हुए कहा कि ऑन लाइन परीक्षाओं के सफल संचालन में गुरु नानक गर्ल्स कॉलेज कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय कुरुक्षेत्र में अग्रणी पंक्ति में रहा है। उन्होंने आगामी 26 दिसंबर से शुरु होने वाली परीक्षाओं के लिए विद्यार्थियों को शुभ कामनाएँ भी दी।


प्राचार्या डॉ हरविंदर कौर ने कॉलेज रिपोर्ट प्रस्तुत की तथा बताया कि इस महोत्सव में लगभग 15 महाविद्यालयों के छात्र-छात्राएं, 41 विधाओं में भाग ले रहे हैं और उन्होंने आये हुए सभी अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया।
 
युवा महोत्सव के प्रथम दिवस पर स्टेज 1 पर कोरियोग्राफी, पॉप सॉन्ग हरियाणवी और संस्कृत ड्रामा का मंचन हुआ।

स्टेज 2 पर क्लासिकल डांस (सोलो) , ग्रुप सॉन्ग जनरल , रिचुअलस ,  सोलो डांस हरियाणवी  (मेल) तथा 
सोलो डांस हरियाणवी (फीमेल) का आयोजन हुआ ।

स्टेज 3 पर फॉक सॉन्ग हरियाणवी सोलो, फॉक सांग जनरल , लाइट वोकल इंडियन तथा
क्लासिकल वोकल सोलो का आयोजन हुआ।

स्टेज 4 पर ऑन द स्पॉट पेंटिंग, 
पोस्टर मेकिंग और रंगोली का आयोजन हुआ

स्टेज 5 पर क्विज़ आयोजित हुई


इस अवसर पर डॉ ए. पी. परूथी, सेवानिवृत्त प्राचार्य, राजकीय महाविद्यालय तथा वर्तमान में कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में परीक्षा के सफल संचालन में  जो अपना सहयोग दे रहे हैं उपस्थित रहें तथा साथ ही वरिष्ठ साहित्यकार डॉ बी .मदन मोहन भी उपस्थित रहे। मंच संचालन पांच मंचों पर डॉ अम्बिका कश्यप, प्रोफेसर दिलशाद कौर, प्रोफेसर मनीषा, डॉ  मीनाक्षी गुप्ता, प्रोफेसर कर्मजीत कौर  डॉ गीतू, प्रोफेसर संदीप, डॉ लक्ष्मी गुप्ता, प्रोफेसर दीपशिखा, डॉ शबनम भारती तथा प्रोफेसर रजनी ने किया। कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए एडवाइजर डॉ गुरिन्दर जीत कौर तथा तीनो संयोजिकायें डॉ रमनीत कौर, प्रोफेसर बबिला चौहान तथा डॉ अम्बिका कश्यप की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही।


READ ALSO -  Yamunanagar -  पॉलीथिन मिलने पर चार दुकानदारों के काटे चालान, सामान किया जब्त

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads