Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Karnal- करनाल शुगर मिल में लगेगा 120 केएलपीडी एथेनॉल प्लांट: मुख्यमंत्री


मिल में गुड़ और शक्कर भी किया जायेगा तैयार, यार्ड, शैड, चारदीवारी, सोलर प्लांट, सीसीटीवी कैमरे लगेंगे, शुगर मिल की आय बढ़ाने पर हो फोकस



करनाल, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि करनाल शुगर मिल की आय बढ़ाने पर फ़ोकस हो। इस प्रोजेक्ट के साथ-साथ मिल में जल्द से जल्द गुड और शक्कर बनाने के प्रोजेक्ट को भी शुरू किया जाएगा। इसके अलावा यार्ड, शैड, सोलर प्लांट, चार दीवारी और सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जाने का कार्य भी शीघ्र पूरा किया जाए।

मुख्यमंत्री आज मेरठ रोड पर स्थित करनाल शुगर मिल में मिल बोर्ड के निदेशिकों, किसानों व भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों से बातचीत कर रहे थे। उन्होंने शुगर मिल के अधिकारियों से विकास कार्यों की समीक्षा की और प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की।

बैठक में मुख्यमंत्री ने आगामी पिराई सत्र की तैयारियों की समीक्षा भी की। बैठक में मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया कि शुगर मिल के साथ 𝟏𝟑𝟕 गांवों के 𝟐𝟔𝟓𝟎 किसानों के परिवार जुड़े हुए है। इस शुगर मिल में 𝟓𝟖 लाख क्विंटल गन्ने की पिराई करने का तथा 𝟏𝟎 प्रतिशत गन्ने की रिकवरी करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इस मिल को एटपार चलाने का प्रयास किया जाना चाहिए। किसी भी शुगर मिल को नुकसान में नहीं चलाया जा सकता, इसलिए सभी को मिलकर शुगर मिल को एटपार पर चलाने का काम करना चाहिए। सरकार की तरफ से शुगर मिलों में लगातार किसानों, मजदूरों को तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास किया जा रहा है।

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि चीनी बनाने से शुगर मिलों के लाभ में ईजाफा नहीं किया जा सकता, इसलिए शुगर मिलो में अतिरिक्त संसाधनों पर ध्यान दिया जा रहा है। इस विषय को ध्यान में रखते हुए किसान शुगर मिल में करोडो रुपए की लागत से 𝟏𝟐𝟎 केएलपीडी का प्रोजेक्ट लगाया जाएगा। 

इस प्रोजेक्ट से शुगर मिल को फायदा होगा। इसके साथ ही करनाल शुगर मिल में जल्द ही गुड और शक्कर भी बनाया जाएगा। इस प्रोजेक्ट को शुगर मिल के अधिकारी जल्द से जल्द शुरू करने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बोर्ड के निदेशिकों और किसानों की मांग को पूरा करते हुए शुगर मिल में यार्ड बनाने, शेड बनाने, सोलर प्लांट लगाने, चारी दीवारी बनाने और सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए है। 

उन्होंने शुगर मिल के अधिकारियों को करनाल शुगर मिल के तकनीकी दक्षता में प्रदेश में प्रथम स्थान हासिल करने पर बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले पिराई सत्र में किसान, मजदूर, बोर्ड के निदेशिक और यूनियन के पदाधिकारी मिलकर कार्य करेंगे ताकि शुगर मिल की आय में इजाफा हो सके।


और ये भी पढ़ें..   








































































Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads