चोरी की 4 बाइक बरामद
यमुनानगर | NEWS - एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गुलाब नगर चौक जगाधरी से गिरफ्तार किया है। आरोपी युवक से चोरी की 4 बाइक बरामद हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सैल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक को लेकर गुलाब नगर चौक जगाधरी में घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक धर्मपाल, सुखविंदर एएसआई लाभ सिंह,हुसन राणा,मुख्य सिपाही रणधीर कॉन्स्टेबल रविंदर,नरेश की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर चोरी की बाइक के साथ एक युवक को काबू किया। टीम ने उसे पूछताछ की तो उसके पास से चोरी की 4 बाइक बरामद हुई। आरोपी की पहचान मॉडल टाउन दामला वासी सुल्तान पुत्र अकबर कुरेशी के रूप में हुई। आरोपी से जो बाइक बरामद हुई है वह बाइक आरोपी ने 30 अक्टूबर को कस्बा इंद्री जिला करनाल से चोरी की थी। इसके इलावा आरोपी ने ईजक फैक्ट्री के आगे से अक्टूबर 2019 को एक बाइक चोरी की थी,3 अप्रैल 2021 को ट्रक अड्डा सहारनपुर रोड से एक बाइक चोरी की थी। इसके इलावा एक स्प्लेंडर बाइक और बरामद की है जिसका अभी पता लगाया जा रहा है। इंचार्ज ने बताया कि आरोपी के खिलाफ बाइक चोरी के 5 मुकदमा पहले भी दर्ज हैं जो न्यायालय में विचाराधीन है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा। READ ALSO - Yamunanagar - मेयर ने सरपंचों को गांव में कॉमन धर्मशाला बनाने व नशे पर रोक लगाने का कराया संकल्प