Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - मेयर ने सरपंचों को गांव में कॉमन धर्मशाला बनाने व नशे पर रोक लगाने का कराया संकल्प

नव निर्वाचित सरपंचों का मेयर ने किया अभिनंदन, दी बधाई व शुभकामनाएं


मेयर हाउस में आयोजित किया गया नव निर्वाचित सरपंचों के सम्मान में अभिनंदन समारोह



यमुनानगर। NEWS -  नव निर्वाचित सरपंचों के सम्मान ने शुक्रवार को मेयर हाउस पर अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में मेयर मदन चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा व अन्य ने फूल मालाएं पहनाकर नव निर्वाचित सरपंचों का अभिनंदन किया और उन्हें बधाई एवं शुभकामनाएं दी। मेयर मदन चौहान व भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने सभी सरपंचों को आह्वान किया कि वे अपने गांव के विकास का प्रपोजल तैयार करें।‌ गांव के विकास के लिए जिनता पैसा मांगेंगे, सरकार उतना देगी। सरकार हर गांवों का विकास करने को प्रतिबद्ध है। मेयर चौहान ने सभी सरपंचों को संकल्प कराया गांव में न तो कचरा फैलने देंगे और न ही नशा बिकने देंगे। उन्होंने स्वच्छता को लेकर पॉलीथिन बंद कराने और अपने गांव में सभी के लिए कॉमन धर्मशाला या सामुदायिक केंद्र बनवाने का आह्वान किया। अभिनंदन समारोह में सभी सरपंचों ने अपना परिचय दिया और अपने गांव का विकास करने को तैयार किए गए अपने एजेंडों से अवगत कराया।


मेयर मदन चौहान ने कहा कि सरपंच अपने गांव का प्रथम नागरिक होती है। सरपंच का सबसे पहले काम गांव में आपसी भाईचारा बनाए रखना होता है और जब तक हम गांव में आपसी भाईचारा स्थापित नहीं करेंगे तो कोई भी विकास कार्य सही तरीके से नहीं करवा पाऐगें। हमने गांव में सभी लड़ाई झगड़े खत्म करके भाईचारा स्थापित करना है। सभी सरपंच अपने गांव के विकास को लेकर अपना परपोजल तैयार करें और उन्हें सरकार को भेजें। सरकार हर गांव में बिना भेदभाव विकास करवा रही है। आप गांव के कार्यों का प्रपोजल बनाकर भेजे। सरकार रुपये भेजने को तैयार है। जो भी गांव में विकास कार्य अधूरे है, उन्हें पूरा कराएं। मेयर चौहान ने लोग गांवों में अपनी अपनी बिरादरी की धर्मशालाएं बनवाते है। सभी सरपंच अपने गांव में एक कॉमन बड़ी धर्मशाला या सामुदायिक केंद्र बनवाए। जिसमें सभी बिरादरी व जातियों के लोग अपने कार्यक्रम आदि करवा सकें। इससे देश में समरसता का संदेश जाएगा। जात-पात की दीवारें खत्म होंगी। आज स्मैक का नशा जिले में बड़ी तेजी से फैल रहा है। सभी सरपंच संकल्प लें कि अपने गांव में नशा पनपने नहीं देंगे। नशा बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए गांव में पॉलीथिन पर रोक लगाएंगे। उन्होंने कहा कि सभी सरपंचों का भी यही दायित्व बनता है कि वे बिना किसी भेदभाव के अपने गांव में विकास कार्य करवाएं।


भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने कहा कि सभी सरपंच अपने गांव में होने वाले कार्यों की तैयारी करें। गांव का स्कूल, आंगनबाड़ी, धर्मशाला सही है या नहीं। तालाब की हालत कैसी है। फिरनी, श्मशान घाट व अन्य जो जो कार्य होने है। उनकी गांव के मौजिज लोगों के साथ बैठकर सूची तैयार करें। अपना विजन तैयार करें कि आगामी पांच साल में हमने ये कार्य करने है। सरकार ने अब पढ़ी लिखी पंचायतें बनाई है। अपने अपने गांवों के विकास के लिए प्रपोजल तैयार करें। सरकार गांव के विकास के लिए तैयार बैठी है। जितना पैसा मांगे, सरकार देने को तैयार है। मौके पर भाजपा नेता गिरीश पुरी, पार्षद सुरेंद्र शर्मा, पार्षद संजय राणा, बूड़िया मंडल अध्यक्ष अनिल बलाचौर, अशोक चनेटी, ओमपाल, मनोज, दिनेश कांबोज, बलाचौर सरपंच अमरजीत, भूखड़ी सरपंच वीना रानी, फतेहपुर सरपंच अरविंद कुमार, किशनपुरा माजरा सरपंच सीमा, शहजादपुर सरपंच मनमोहन, माली माजरा सरपंच मेनपाल, कैत सरपंच लाल सिंह, बहरामपुर कनालसी सरपंच प्रतिनिधि गुरबख्श, भोगपुर सरपंच रेमन कुमारी, बीबीपुर सरपंच प्रतिनिधि अ‌ारिफ खान, दयालगढ़ सरपंच रितू दिनेश, सुघ सरपंच तयान, पांजूपुर सरपंच रामशरण, रामपुर माजरा सरपंच शालू, गौरव कांबोज, नयागांव सरपंच अमित कुमार, मंडी सरपंच मोहित, साबापुर सरपंच सपना कांबोज, मंडी सरपंच प्रतिनिधि दिलीप कुमार आदि मौजूद रहें।


READ ALSO - Yamunanagar -  बकायेदारों की सील की गई 16 दुकानों का सामान जब्त कर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट ने लिया कब्जा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads