करीब 45 लाख रुपये बकाया था किराया
जमा न कराने पर निगम ने जनवरी 2021 को सील की थी दुकानें
नोटिस देने के बावजूद बकायादारों ने नहीं जमा कराया था किराया
यमुनानगर। NEWS - किराया जमा न कराने पर जनवरी 2021 में सील की गई 19 दुकानों में से 16 दुकानों पर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट ने सामान जब्त कर कब्जा ले लिया। इन बकायेदारों पर निगम का लगभग 45 लाख रुपये किराया बकाया था। किराया जमा न कराने पर निगम की ओर से इन्हें कई नोटिस दिए गए थे। नोटिस देने के बावजूद बकायेदारों ने जब किराया जमा नहीं कराया तो 18 जनवरी 2021 को इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की टीम ने पुराना रादौर रोड स्थित जवाहर मार्केट में 13 दुकानें और बस स्टैंड के नजदीक सरोजनी कॉलोनी पार्ट एक में छह दुकानें सील की थी। बाद में दो दुकानदारों ने किराया जमा करवाकर दुकानों की सील खुलवा ली थी। जबकि एक दुकानदार ने किराया जमा करवाकर सील खुलवाने के लिए आवेदन किया हुआ है। किराया जमा न करवाने पर शुक्रवार को निगमायुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की अधीक्षक तेजिंद्र कौर के नेतृत्व में निगम की टीम ने 16 दुकानों पर कब्जा लेने की कार्रवाई की।
तेजिंद्र कौर के नेतृत्व में सीएसआई सुरेंद्र चोपड़ा, एसआई गोविंद शर्मा, नाहिद खान, मोहित कुमार व अन्य की टीम शुक्रवार को पुराना रादौर रोड स्थित जवाहर मार्केट पहुंची। निगम ने यहां सील की गई दुकान नंबर 72, 73, 74, 75, 76, 77, 78, 80, 82, 83, 84 व 85 पर लगी सील को तोड़कर उनके अंदर रखे सामान को निगम के वाहन में लोड कर स्टोर में पहुंचाया। इसके बाद निगम ने इन दुकानों पर कब्जा ले लिया। इससे पूर्व नगर निगम के इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट की इस टीम बस स्टैंड के नजदीक स्थित सरोजनी कॉलोनी पार्ट एक में सील की गई दुकान नंबर 9, 11, 16 व 17 पर कब्जा लिया। निगम अधिकारियों ने इन दुकानों के अंदर रखे सामान को भी जब्त कर लिया। इन दुकानों पर लगभग 45 लाख रुपये किराया बकाया था। इम्प्रूवमेंट ट्रस्ट अधीक्षक तेजिंद्र कौर ने बताया कि जवाहर मार्केट की दुकान नंबर 15 और सरोजनी कॉलोनी पार्ट एक की दुकान नंबर आठ व दस के किरायेदारों द्वारा किराया राशि जमा करवा दी गई है। इसलिए उन दुकानों पर कब्जा नहीं लिया गया। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई नगर निगम आयुक्त आयुष सिन्हा के निर्देशों पर की गई। इन बकायेदारों को कई बार नगर निगम की ओर से नोटिस दिए जा चुके है। बावजूद इसके इन्होंने किराया जमा नहीं करवाया। जिसके बाद निगम की ओर से यह कार्रवाई अमल में लाई गई। उन्होंने कहा कि सीलिंग कार्रवाई से बचने के लिए किरायेदार समय पर अपनी दुकानों का किराया जमा कराएं। किराया जमा न कराने पर दुकानों को सील किया जाएगा। बाद में उस पर कब्जा लेकर किसी अन्य को दुकान किराये पर दे दी जाएगी।