एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने एक बाइक चोर को चोरी की 3 बाइक के साथ किया गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने एक बाइक चोर को चोरी की 3 बाइक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। सेल के इंचार्ज रमेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चोरी की बाइक पर सेक्टर-18 टाउन पार्क से होता हुआ शहर की तरफ जाएगा। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सुखविंदर सिंह, एएसआई लाभ सिंह, कमल, रामकुमार की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद एक युवक बाइक में आता दिखाई दिया। टीम ने उसे रोककर जांच की तो उसके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान जटेडी निवासी रोहित उर्फ हैपी पुत्र सतीश कुमार के नाम से हुई। आरोपी से तीन बाइक बरामद हुई है। आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज राणा ने बताया कि आरोपी ने 2 दिसंबर को चनेटी चौक जगाधरी से बाइक चोरी की थी। इसके अलावा एक बाइक आरोपी ने उस समय चोरी की थी जब वह नशे में था। इसके अलावा जांच करने पर आरोपी से एक अन्य बाइक पल्सर भी मिली है। दो बाइक की जांच पुलिस के द्वारा की जा रही है। जिनके पर नंबर प्लेट नहीं लगी हुई है।
READ ALSO - Yamunanagar - निगम की बड़ी कार्रवाई, बिना नक्शा पास कराए बनाई आठ दुकानें सील