भाजपा की जीत का श्रेय गुजरात की जनता को : कैप्टन अभिमन्यु
रोहतक | NEWS - रोहतक पहुँचे पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने गुजरात मे हुई भाजपा की जीत का श्रेय गुजरात की जनता को दिया है । उन्होंने गुजरात की जनता का धन्यवाद करते हुए कहा की गुजरात मे विकास की जीत हुई है। कैप्टन अभिमन्यु ने भाजपा नेताओं को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह व भाजपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मेहनत रंग लाई है । इसी लिए गुजरात की जनता ने इतना बड़ा समर्थन उनकी पार्टी को दिया है ।
पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने हिमाचल प्रदेश की जनता का भी धन्यवाद किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल में भाजपा ने पूर्ण बहुमत हासिल नहीं किया लेकिन हिमाचल में वोट प्रतिशत पहले से ज्यादा बढ़ा है। पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु रोहतक सिंधु भवन में कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे थे उन्होंने कार्यकर्ताओं का धन्यवाद भी किया । उन्होंने कहा कि हरियाणा प्रदेश का भाजपा कार्यकर्ताओ की ड्यूटी भी गुजरात व हिमाचल चुनाव में लगी हुई थी जिन्होंने जी तोड़ मेहनत की थी ओर परिणाम अच्छे आए । उन्होंने कहा कि भाजपा पार्टी का कार्यकर्ता हमेशा जनता के बीच में रहता है चुनाव बड़ा हो या छोटा उनकी पार्टी हमेशा चुनावी मोड़ में रहती है ।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी अपना वर्चस्व खो चुकी है । राहुल गांधी यात्रा कर रहे हैं लेकिन देश की जनता उन्हें नकार चुकी है । देश नरेंद्र मोदी की अगुवाई में भारत देश दिन प्रतिदिन तरक्की कर रहा है । आज पूरा राष्ट्र भारत देश की तरफ नजर गड़ाए बैठा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां भी जाते हैं उनका भव्य स्वागत किया जाता है।
READ ALSO - Yamunanagar - बाइक चोर को चोरी की 3 बाइक के साथ किया गिरफ्तार