88 पाठयक्रमों के 815 विद्यार्थियों को डिग्री, डिप्लोमा दिए गए.
हिसार, डिजिटल डेक्स।। ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी में प्रथम दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। दीक्षांत समारोह में अनुराग सिंह ठाकुर, सूचना एवं प्रसारण और युवा कार्यक्रम व खेल मंत्री, भारत सरकार, ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।
इस मौके पर हिसार से लोकसभा सांसद बृजेन्द्र सिंह, शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ कमल गुप्ता, और राज्य सभा सांसद लेफ्टिनेंट जनरल (रि.) डी पी वत्स भी दीक्षांत समारोह में शामिल रहे। कुलपति डॉ एन. पी. कौशिक ने यूनिवर्सिटी की प्रगति रिपोट प्रस्तुत की व यूनिवर्सिटी की विभिन्न उपलब्धियों के बारे में बताया।
डॉ पुनीत गोयल ने दीक्षांत समारोह में पहुंचने पर मुख्य अतिथियों का स्वागत कर आभार जताया और डिग्री व डिप्लोमा प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाए दी। डॉ पूनम गोयल ने महाराजा अग्रसेन चेयर के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि महाराजा अग्रसेन चेयर कैसे समाज के हित के लिए काम करती है।
हमे महाराजा अग्रसेन के जीवन से प्रभावित होकर नैतिक मूल्यों के आधार पर समाज हित में काम करना चाहिए। समारोह में अनुराग सिंह ठाकुर ने विद्यार्थियों को डिग्रियां वितरित कर उज्जवल भविष्य के लिए बधाई दी। अनुराग ठाकुर ने कहा कि ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी भारत के उभरते प्रमुख प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में से एक है।
इस संस्थान ने हजारों युवाओं को शिक्षित कर रोजगार प्राप्त करने में सक्षम बनाकर देश को एक नई दिशा दी है। दीक्षांत समारोह किसी भी शिक्षण संस्थान की सालों की मेहनत होती है। इस उपलब्धि पर चांसलर डॉ पुनीत गोयल और प्रो चांसलर डॉ पूनम गोयल बधाई के पात्र है।
सांसद बृजेन्द्र सिंह ने कहा कि ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी शिक्षा का हब बन चुका है जोकि युवाओ के उज्जवल भविष्य के लिए काम कर रहे है। इसके अलावा कैबिनेट मंत्री डॉ कमल गुप्ता ने भी यूनिवर्सिटी की प्रभावी कार्यशैली की सरहाना की। राज्य सभा सांसद डी पी वत्स ने भी विद्यार्थियों और चांसलर डॉ पुनीत गोयल व प्रो चांसलर डॉ पूनम गोयल को इस आयोजन के लिए बधाई दी।
दीक्षांत समारोह में स्नातक के कुल 𝟏𝟓 पाठयक्रमों के 𝟏𝟖𝟒 व स्नातकोत्तर के 𝟓𝟗 पाठयक्रमों के 𝟒𝟐𝟔 विद्यार्थियों को डिग्री से नवाजा गया। इसके अलावा 𝟏𝟒 डिप्लोमा पाठयक्रमों के 𝟏𝟕𝟖 विद्यार्थियों को डिप्लोमा प्रदान किया गया।
𝟒 विद्यार्थियों को दिए गए गोल्ड मेडल
पढाई में शानदार प्रदर्शन करने वाले विभिन्न विभागों के 𝟒 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिए गए व 𝟖 विद्यार्थियों को मेरिट प्रमाण पत्र भी दिए गए। डेब फिज्क्सि, सत्र 𝟐𝟎𝟏𝟗 की छात्रा सविता, डेब जूलॉजी, सत्र 𝟐𝟎𝟐𝟎 की छात्रा कविता, ठेब फॉरेंसिक साईस सत्र 𝟐𝟎𝟏𝟗 की छात्रा नन्दूरी प्रियावेनेला और मास्टा ऑफ एग्रीकल्चर, सत्र 𝟐𝟎𝟏𝟗 की छात्रा रानाडे शिल्पा जयन्त को गोल्ड मेडल से नवाजा गया।
अनुराग सिंह ठाकुर ने किया युवाओं से संवाद
अनुराग सिंह ठाकुर ने विशेष रूप से युवाओं से संवाद किया इस संवाद में युवाओं ने पढाई, करियर, खेलों व युवाओं से जड़ेे अनेक मुद्धों पर अनुराग सिंह ठाकुर से चर्चा की व कुछ सवाल भी पूछेे। अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि आज युवाओं के बीच आकर उनसे बात कर उन्हे बहुत अच्छा लगा। उन्होंने बताया कि ये बड़ी ही खुशी की बात है कि ओएसजीयू युवाओं के लिए शिक्षा के क्षेत्र में अपना बेहतरीन योगदान दे रही है।
अनुराग सिंह ठाकुर ने किया ओएसजीयू के सामुदायिक रेडियो स्टेशन ‘भव्यावाणी‘ का उद्घाटन
अनुराग सिंह ने ठाकुर दीक्षांत समारोह में शामिल होने के अलावा ओम स्टर्लिंग ग्लोबल यूनिवर्सिटी के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में स्थापित भव्यावाणी नाम से सामुदायिक रेडियो स्टेशन का उद्घाटन किया।