तीसरी बार बनेगी हरियाणा में बीजेपी की सरकार : शिक्षा मंत्री
हिमाचल में पुरानी पेंशन बहाली के मुद्दे पर आई कांग्रेस : शिक्षा मंत्री
हरियाणा | NEWS - पिछले कुछ दिनों से मुख्यमंत्री बदलाव की चर्चाओं ने जोर पकड़ा हुआ है। जिसमें एक केंद्रीय मंत्री के अलावा हरियाणा के मंत्री अनिल विज का नाम भी मुख्यमंत्री के लिए बताया जा रहा है। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने इन चर्चाओं व अफवाहों पर विराम लगाते हुए कहा कि इन में किसी तरह की कोई सचाई नहीं है। वास्तव में सोशल मीडिया अपनी टीआरपी बढ़ाने के लिए झूठी अफवाह फैला रहा है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिनके समय में पार्टी ने दूसरी बार सरकार बनाई है। प्रदेश का हर व्यक्ति अपने आप को सुरक्षित समझ रहा है। रोजगार व विकास में कोई भेदभाव नहीं किया जा रहा। आर्थिक प्रबंधन में भी हरियाणा की तारीफ की गई है। यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि मुख्यमंत्री रुटीन में दिल्ली जाते हैं। कई तरह की योजनाएं होती हैं, जिन पर चर्चा करनी होती है। दिल्ली जाने का मतलब बदलाव की कोई बात नहीं है l वहीं उन्होंने कहा कि हरियाणा में 1977 के बाद कोई सरकार रिपीट नहीं हुई, बस एक बार भूपेंद्र सिंह हुड्डा को छोड़ कर। बीजेपी ने पहली बार 46 विधायक बनाए दूसरी बार 40 विधायक बने और इस दौरान भी 3% की वोट में बढ़ोतरी हुई। उन्होंने कहा कि अब तीसरी बार भी हरियाणा में बीजेपी की सरकार बनेगी।
हरियाणा में आप पार्टी का कोई वजूद नहीं
गुजरात व हिमाचल में आप पार्टी के प्रदर्शन को लेकर शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि आप पार्टी का कोई भविष्य नहीं है। हिमाचल में आप पार्टी को सम्मानजनक वोट भी नहीं मिले। गुजरात में जहां आप पार्टी द्वारा सरकार बनाने की बात की जा रही थी तो वही हालात सबके सामने हैं। उन्होंने कहा कि पंजाब में आप की सरकार बनी है लेकिन वहां के लोग निराश हैं। आपका अब कोई भविष्य नहीं है। वही हिमाचल में भी भाजपा का अच्छा रिस्पॉन्स रहा है, वहा पुरानी पेंशन बेहाली का मुद्दा बना जिस वजह से कांग्रेस ने वहा जीत हासिल की है।