दो साल पहले नौकरी से दिया था निकाल - घर से दो लाख रूपये लूटने का लगा था आरोप
यमुनानगर | NEWS - यमुनानगर के मॉडल टाउन स्थित एक मकान में आज सुबह एक महिला और उसके साथी ने घर में घुसकर लूटपाट की। इसी बीच जब मकान का मालिक नींद से जागा तो उसने लूटपाट करने आए युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में उसने बताया कि जो महिला उसके साथ लूटपाट करने के लिए आई थी वो उसी घर में पहले काम करती थी। फिलहाल दोनों को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया है और पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है। वही वारदात की कुछ घटना पास लगे cctv कैमरे में भी कैद हुई है।
यमुनानगर के मॉडल टाउन स्थित आज एक व्यापारी के घर में एक महिला और उसके साथी ने घर में घुसकर लूटपाट करने शुरू कर दी। लूटपाट के दौरान आवाज सुनकर जब घर का मालिक नींद से जागा तो उसने लूटपाट करने आ युवक को दबोच लिया। दोनों के बीच में जब धक्का-मुक्की हुई तो महिला और उसके साथी ने घर के मालिक पर चाकू से हमला कर दिया। मालिक के फेफड़ों में चाकू लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया लेकिन इस बीच घर के अन्य लोग भी नींद से जाग गए और उन्होंने युवक को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई कर दी। हालांकि मौका पाते ही लूटपाट करने आई महिला भागने में कामयाब होगी। लेकिन जब पकड़े गए आरोपी से परिवार के लोगों ने पूछताछ की तो आरोपी ने बताया की महिला का नाम शिवानी है और वह इसी घर में दो साल पहले काम से निकाली गई थी। शिवानी पर तब घर से दो लाख रुपए चुराने का आरोप लगा था और तब उसको नौकरी से निकाल दिया गया था। लेकिन आज सुबह शिवानी अपने साथी राशिद खान के साथ एक्टिवा पर सवार होकर घर से कुछ ही दूरी पर रुकी और घर में घुस गई। जबकि उसके पीछे राशिद खान भी घर में प्रवेश कर गया।
शिवानी ने राशिद को बताया था कि सुबह 5:30 से लेकर 6:30 बजे तक घर के लोग गुरुद्वारा में माथा टेकने जाते हैं और उसी समय घर के अंदर लूटपाट की जा सकती है इसी इरादे से यह दोनों घर में घुसे थे। लेकिन घर का मालिक जो चंडीगढ़ में रहता है इन दिनों घर पर आया हुआ था और उसी नहीं राशिद को मौके पर ही पकड़ लिया।
राशिद खान के पकड़े जाते हैं शिवानी मौके से भाग गई लेकिन कुछ ही देर के बाद परिवार के लोगों ने पुलिस के साथ मिलकर उसे दबोच लिया। जब यह घटना घटी थी तभी परिवार के लोगों ने पुलिस को इस मामले की सूचना दे दी थी। बता दें कि यहां बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया है वह जगह एसपी यमुनानगर के निवास स्थान से महज 200 मीटर दूरी पर है। फिलहाल दोनों आरोपी पुलिस की हिरासत में है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। जबकि जिस समय राशिद परिवार के लोगों के हाथ लगा था तो उसने बताया कि शिवानी ने घर में लूटपाट के लिए 4 दिन पहले से ही योजना बनाई थी और उसी योजना के तहत आज मौका पाकर दोनों घर में घुसे थे। शिवानी को पता था कि घर का सारा कैश कहां पड़ा होता है फिलहाल दोनों को हिरासत में लेने के बाद यहां पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है तो वहीं आला अधिकारी घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं। बता दें कि घर का मालिक चाकू लगने से गंभीर रूप से घायल है जो निजी अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल है। फिलहाल पुलिस अब इन दोनों के साथ साथ और कौन इस वारदात में शामिल है उसके बारे में भी पता लगा रही है .