पर्यावरण को बचाने के लिए की कई घोषणाएं, पर्यावरण पर नाटक, रागिनी प्रस्तुत करने पर हुई इनाम देने की घोषणा !
यमुनानगर, डिजिटल डेक्स।। यमुनानगर के बिलासपुर में चल रहे तीन दिवसीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे हरियाणा के शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने पर्यावरण को सुरक्षित रखने व पर्यावरण को बढ़ावा देने के लिए कई घोषणाएं की।
यमुनानगर के बिलासपुर में पिछले 𝟑 दिनों से प्रदेश स्तरीय जूनियर व सीनियर सांस्कृतिक कार्यक्रम के समापन अवसर पर हरियाणा के शिक्षा, वन एवं पर्यावरण मंत्री कंवर पाल गुर्जर पहुंचे। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि पर्यावरण से संबंधित नाटक प्रस्तुत करने पर प्रथम पुरस्कार के रूप में 𝟓𝟏 हजार, द्वितीय के लिए 𝟑𝟏हजार, तृतीय के लिए 𝟐𝟏हज़र और चौथे स्थान प्राप्त करने वाले के लिए 𝟏𝟏हजार की राशि दी जाएगी। शिक्षा मंत्री ने बताया कि जिला स्तर पर यह राशि 𝟑𝟏हज़र, 𝟐𝟏हज़ार, 𝟏𝟏हजार और 𝟓 हज़र रुपए दी जाएगी।
वहीं, शिक्षा एवं पर्यावरण मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने बताया कि प्रदेश स्तर पर पर्यावरण से संबंधित रागनी प्रस्तुत करने पर 𝟑𝟏हज़ार, 𝟐𝟏हजार, 𝟏𝟏 हजार और 𝟓 हजार की राशि दी जाएगी। जबकि जिला स्तर पर रागिनी के प्रथम आने पर 𝟐𝟏 हजार रूपए, दूसरे स्थान पर आने वाले को 𝟏𝟏 हजार, तीसरे स्थान पर आने वाले को 𝟓𝟏𝟎𝟎 और चौथे स्थान पर आने वाले को 𝟑𝟏𝟎𝟎 की राशि इनाम के रूप में दी जाएगी- शिक्षा एवं वन मंत्री, कंवरपाल गुर्जर
वही, नाटक प्रस्तुत करने वाले और उसे देखने वालों पर नाटक का जबरदस्त प्रभाव पड़ता है। इसी को देखते हुए यह घोषणा की गई हैं। उन्होंने जानकारी दी कि जब हरियाणा के स्कूलों में विद्यार्थी नौवीं कक्षा में आएंगे तो उन्हें एक पेड़ लगाने के लिए दिया जाएगा। और 𝟏𝟐वीं पास करने पर उस पेड़ की समीक्षा की जाएगी। समीक्षा के हिसाब से 𝟓 अंक विद्यार्थी को दिए जाएंगे- शिक्षा एवं वन मंत्री, कंवरपाल गुर्जर
प्रदेश में वन क्षेत्र को बढ़ाने के लिए भी प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि हर साल 𝟏 से 𝟑 करोड़ नए पेड़ लगाए जाते हैं। अब हरियाणा के सभी श्मशान घाट के चारों तरफ पंचायत की सहायता से पेड़ लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि इस समय वन क्षेत्र 𝟑.𝟔 प्रतिशत है और लोगों द्वारा लगाए गए पेड़ को मिला लिया जाए तो वह 𝟕% से अधिक बनता है। जबकि हरियाणा सरकार इसे 𝟏𝟎% तक लाने का प्रयास कर रही है- शिक्षा एवं वन मंत्री, कंवरपाल गुर्जर
ये भी
पढ़ें..