महात्मा ज्योतिबा फुले राजकीय महाविद्यालय
रादौर, डिजिटल डेक्स।। महात्मा ज्योतिबा फुले राजकीय महाविद्यालय के कंप्यूटर विज्ञान विभाग के तृतीय वर्ष के विद्यार्थियों जतिन कांबोज और हिमानी की टीम ने राजकीय महाविद्यालय भेरियां (पेहवा) द्वारा आयोजित अंतर जिला विज्ञान प्रदर्शनी में भाग लिया।
विज्ञान प्रदर्शनी सैल की इंचार्ज प्रोफेसर रितू बैनीवाल की अध्यक्षता में प्रदर्शनी में भाग लेने वाली इस टीम ने प्रथम स्थान हासिल किया है। महाविद्यालय पहुंचने पर प्राचार्य डा. राजेंद्र कुमार ने टीम के सदस्यों व प्रोफेसर रितू बैनीवाल को पुरस्कार देकर सम्मानित यिका और उनका हौंसला बढ़ाया।
उन्होंने कहा कि यह महाविद्यालय के लिए एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इससे अन्य छात्रों को भी इस प्रकार की गतिविधियों में भाग लेने के लिए प्रेरणा मिलती है। छात्रों को समय समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करना चाहिए।
ये भी
पढ़ें..