जेएमआईटी इंजीनियरिंग कालेज
रादौर, डिजिटल डेक्स।। जेएमआईटी इंजीनियरिंग कालेज में मैनेजमेंट, प्रौद्योगिकी व बीसीए के छात्रों के लिए अभिभावक शिक्षक मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागाध्यक्षों
ने भी अपने विचार छात्रों व अभिभावकों के साथ सांझा किए। सभी अध्यापकों ने छात्रों की प्रगति से अभिभावकों को अवगत करवाया।
इस अवसर कुछ ऐसे छात्र जो क्लास से अनुपस्थित रहते थे, उनके अभिवावक भी इस मिलन समारोह में सामने आए। शिक्षकों ने उनसे जुड़ी समस्याएं उनके समक्ष रखी। अभिभावकों ने इस कार्यक्रम की सराहना की और भविष्य में भी इस तरह के कार्यक्रम सफल बनाने में अपना सहयोग देने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम की रूप रेखा विज्ञान संकाय से डा. उमेश सिंह ने तैयार की। इसमें सभी विभागों से 343 अभिभावकों ने भाग लिया। संस्थान के निदेशक डा. एसके गर्ग ने कार्यक्रम में पहुंचे अभिभावकों का स्वागत किया और उन्हें संस्थान की ओर से आयोजित होने वाली अनेक गतिविधियों से भी अवगत करवाया।
ये भी
पढ़ें..