शपथ ग्रहण
रादौर, डिजिटल डेक्स।। पंचायत समिति कार्यालय में नवनिर्वाचित पंचायत समिति सदस्यों के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें एसडीएम सतिंद्र सिवाच ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की और पंचायत समिति के 20 सदस्यों को शपथ दिलवाकर उन्हें अपना कार्य ईमानदारी व निष्ठा से करने का आह्वान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीपीओ राजसिंह ने की।
एसडीएम सतिंद्र सिवाच ने कहा कि पंचायत समिति सदस्य जनता व सरकार के बीच की एक अहम कड़ी है। सरकार की ओर से करवाए जाने वाले विकास कार्यो का लाभ जनता तक पहुंचाने के लिए वह अपनी अहम भूमिका निभा सकते है।
इसलिए सभी सदस्यों को अपना कार्य ईमानदारी से करते हुए जनता के हित में कार्य करने चाहिए। जिससे विकास कार्य भी तेजी से हो सकेगे। इस अवसर पर सदस्य वंदना, दीपिका, ओमप्रकाश, लक्ष्य कांबोज, राजेश कश्यप, रीतू पुंडीर, पूजा शर्मा, आशीष चौहान, रेखा, सुमित, विपिन, मंजू व निशा इत्यादि मौजूद रही।
ये भी
पढ़ें..