‘मीरा चली सतगुरु के धाम’ जाति न पूछो साध की… पूछ लीजिए ज्ञान
रादौर, डिजिटल डेक्स।। ‘मीरा चली सतगुरु के धाम’ जाति न पूछो साध की पूछ लीजिए ज्ञान तथा मम दीक्षा हिंदू रक्षा, मम मंत्र समानता के भाव के भाव संदेश को लेकर मीरा बाई की जन्म स्थली मेड़ता से निकली सर्व समाज बंधुत्व यात्रा जठलाना पहुंची।
सर्व समाज बंधुत्तव यात्रा मीरा चली सतगुरु के धाम का सामाजिक समरसता मंच के कार्यकर्ताओं ने भव्य तरीके से स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्रामीणों ने यात्रा पर जगह जगह पुष्प वर्षा की। ग्राम पंचायत जठलाना की ओर से यात्रा में पहुंचे संतो का शाल भेंटकर कर सम्मान किया गया।
यह कार्यक्रम यात्रा के साथ चल रहे विभाग संयोजक एडवोकेट सुरेंद्र की देखरेख में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मंच के सदस्य रामकुमार चौहान, कृष्ण लाल, संजीव, बीर सिंह सरपंच, रामगोपाल पूर्व जिला परिषद सदस्य, सुरेंद्र वर्मा खंड संयोजक, कंवरपाल, दीपक अग्रवाल, राजवीर, मोतीराम, कश्मीरी लाल, अंकुश, नितेश मित्तल इत्यादि ने अपना सहयोग किया।
कार्यक्रम में अंत में संत महात्माओं ने अपने संबोधन में सभी को सामाजिक समरसता के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया और कहा कि सामाजिक समरसता के मार्ग पर चलकर ही देश व समाज तरक्की कर सकता है। हमारी संस्कृति से हमेशा सामाजिक समरस्ता का संदेश दिया है।