Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐑𝐁𝐈 𝐌𝐨𝐧𝐞𝐭𝐚𝐫𝐲 𝐏𝐨𝐥𝐢𝐜𝐲: रेपो रेट में फिर 𝟎.𝟑𝟓 फीसदी की बढ़ोतरी, 𝐑𝐁𝐈 ने किया ऐलान


भारतीय रिजर्व बैंक 𝐁𝐑𝐄𝐀𝐊𝐈𝐍𝐆



न्यूज़ डेक्स।। नए साल में और महंगी होगी 𝐄𝐌𝐈- रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने इस साल लगातार पांचवीं बार रेपो रेट में बढ़ोतरी कर दिया है। भारतीय रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 𝟎.𝟑𝟓 फीसदी की बढ़ोतरी करने का ऐलान किया है। 
भारतीय रिजर्व बैंक के मुताबिक अब रेपो रेट 𝟓.𝟗𝟎 प्रतिशत से बढ़कर 𝟔.𝟐𝟓 प्रतिशत हो जाएगा।  इस फैसले के साथ ही अब होम लोन समेत सभी तरह के लोन महंगे हो जाएंगे। एमपीसी बैठक के बाद गवर्नर शक्तिकांत दास ने बुधवार को नीतिगत दरें बढ़ाए जाने का ऐलान किया। 
 
आपके लिए जानना जरूरी है कि इसके बाद आपके लोन की ईएमआई में इजाफा होने वाला है और आपके लिए लोन लेने महंगे हो जाएंगे। रेपो रेट बढ़ने से बैंकों के कर्ज की दरें बढ़ती हैं जिसका असर ग्राहकों पर आ जाता है। 

शक्तिकांत दास ने कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था अभी भी सबसे तेजी से बढ़ने वाली इकोनॉमी बनी रहेगी और भारत के मैक्रो इकोनॉमिक फंडामेंटल मजबूत हैं। सरकार के केपैक्स से इकोनॉमी को फायदा मिला है। 





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads