Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

रादौर: गिनीज वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करवाने के लिए 𝟓 जनवरी से कन्याकुमारी TO कश्मीर पदयात्रा शुरू करेगें कृष्ण सैनी

 

पदयात्रा 𝟏𝟐 राज्यों से होकर गुजरेगी और करीब 𝟒 हजार किलोमीटर का सफर 𝟓𝟎 दिनों में तय करने का लक्ष्य रखा गया है.



रादौर, डिजिटल डेक्स।। एक भारत श्रेष्ठ भारत के नारे के तहत गिनीज वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करवाने का उद्देश्य लेकर क्षेत्र के गांव खेड़की ब्राह्मणान निवासी कृष्ण कुमार सैनी कश्मीर से कन्याकुमारी तक की पदयात्रा शुरू करेगें। जिसकी शुरूआत 𝟓 जनवरी को कन्याकुमारी से होगी और समापन कश्मीर के लाल चौंक पर होगा। 

उनकी यह पदयात्रा 𝟏𝟐 राज्यों से होकर गुजरेगी और करीब 𝟒 हजार किलोमीटर का सफर 𝟓𝟎 दिनों में तय करने का लक्ष्य रखा गया है। यात्रा की जानकारी देने के लिए समाजसेवी व भाजपा मंडल महामंत्री धनपत सैनी के कार्यालय पर एक पत्रकारवार्ता का आयोजन किया गया। 

जिसमें कृष्ण कुमार सैनी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत एक भारत, श्रेष्ठ भारत नारे के साथ वह कश्मीर से कन्याकुमारी की पदयात्रा पर निकलेगें। यह पदयात्रा 𝟏𝟐 राज्यों से होती हुई तकरीबन 𝟒 हजार किमी का सफर तय करेगी। वे प्रतिदिन 𝟖𝟎 से 𝟗𝟎 किमी की दूरी तय करेंगे। 

उनकी इस पदयात्रा का मकसद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के एक भारत श्रेष्ठ भारत के नारे को बुलंद करते हुए गिनीज वल्र्ड रिकार्ड में नाम दर्ज करवाना है। उन्होनें बताया कि वह इसी वर्ष आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तीन महीने में 𝟑 बड़ी पदयात्राएं कर चुके है। 


जिसमें 𝟏𝟐-𝟏𝟑 जून को 𝟐𝟔 घंटे 𝟒𝟒 मिनट में 𝟏𝟒𝟎.𝟔 किमी की नान स्टाप पदयात्रा, 𝟎𝟏 से 𝟏𝟏 जुलाई तक 𝟏𝟎 दिन में रायपुर के चंदखुरी माता कौशल्या मंदिर से जगन्नाथ पुरी की 𝟔𝟎𝟑.𝟓 किमी और 𝟏𝟔 दिन में 𝟏𝟎𝟗𝟒.𝟓𝟒 किमी से अधिक की पदयात्रा शामिल है। 

उनकी ये तीनो पदयात्राएं इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में दर्ज हो चुकी है। उन्होंने कहा कि इस बार उन्होनें गिनीज वल्र्ड रिकार्ड से भी अनुमति ली है। उनका प्रयास रहेगा कि पदयात्रा निर्धारित समय में पूरी कर गिनीज वल्र्ड रिकार्ड में दर्ज करवाया जाए। फिलहाल यह रिकार्ड नेवी के दो अधिकारियों संजय कुमार और राम रत्न जाट के नाम पर दर्ज है। 

उन्होंने 𝟐𝟎𝟐𝟏 में 𝟓𝟐 दिन में यह पदयात्रा पूरी कर गिनीज वल्र्ड रिकार्ड में अपना नाम दर्ज कराया है। उन्होंने कहा कि पदयात्रा को पूरी करने के लिए वह प्रतिदिन 𝟒𝟎 किमी की दौड़ लगा रहे है। इसके अलावा फिटनेस बरकरार रखने के लिए भी जरूरी अभ्यास करने में जुटे हुए है।


ये भी पढ़ें..  



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads