SEARCH OPERATION IN JAIL
यमुनानगर | NEWS - पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के निर्देशानुसार रविवार को जिला जेल जगाधरी में जिला पुलिस द्वारा सर्च ऑपरेशन चलाया। इसका नेतृत्व डीएसपी प्रमोद कुमार ने किया। इस अभियान में जेल सुपरिंटेंडेंट विकास छिबर, डीएसपी जेल वरुण कुमार वा भूपेंद्र सिंह तथा जिला पुलिस के पांचों अपराध यूनिट्स के करीब 50 कर्मचारी व साइबर सेल की टीम मौजूद रहे। यह सर्च अभियान दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक चला।
डीएसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि समय समय पर जेल में इस तरह की चकिंग होती रहती है। जेल में कोई गैर कानूनी गतिविधि ना चल रही हो इसको लेकर या सर्च ऑपरेशन चलाया जाता है। इसी को लेकर जिला जेल में जिला पुलिस द्वारा यह सर्च ऑपरेशन चलाया गया। एक-एक बैरक की जांच की गई। किसी भी तरह की गलत गतिविधि या वस्तु नहीं मिली। उनका कहना है कि जेल में कैंदियों को नियम अनुसार रखा गया है। पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था थी। आगे भी इस तरह की चेकिंग जारी रहेगी। क्योंकि कई बार गैंगस्टर और अपराधी जेल में रहते हुए गलत गतिविधियों को अंजाम देते रहे है। इस तरह की सूचना पुलिस के पास आने पर सर्च ऑपरेशन चलाया जाता है। डीएसपी प्रमोद कुमार ने एस्कोट गार्द के मुलाजिमों को भी यह निर्देश दिए कि मुलजिमो को अच्छी तरह चेक करके ही जेल से बाहर निकले व पेशी के बाद अन्दर बंद करें।