खुले में कचरा डालने वालों के चालान करने व सफाई व्यवस्था और बेहतर करने के दिए निर्देश
यमुनानगर। NEWS - जोन एक में डोर टू डोर कचरा उठान व सफाई व्यवस्था बेहतर बनाने को लेकर मेयर मदन चौहान ने सोमवार को अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार के साथ शहर के विभिन्न स्थानों का जायजा लिया। इस दौरान कई स्थानों पर खुले में कचरा पड़ा हुआ मिला। मेयर चौहान ने संबंधित अधिकारियों को इन प्वाइंटों पर डस्टबिन रखने के निर्देश दिए। वहीं, अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज ने खुले में कचरा डालने वालों के चालान करने और सफाई व्यवस्था को और बेहतर करने के निर्देश दिए।
मेयर मदन चौहान सोमवार को अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार, मुख्य सफाई निरीक्षक हरजीत सिंह, सफाई निरीक्षक बिट्टू, सफाई निरीक्षक प्रदीप दहिया, सहायक सफाई निरीक्षक सचिन कांबोज व अन्य के साथ अचानक सफाई व्यवस्था का जायजा लेने निकले। सबसे पहले मेयर चौहान व अधिकारी तेजली खेल परिसर के नजदीक पहुंचे। यहां सड़क किनारे कुछ झाड़ियां उगी हुई थी और कुछ कचरा फैला हुआ था। मेयर चौहान ने अधिकारियों को तुरंत यहां से सफाई करने व कचरा कलेक्शन प्वाइंट बनाने के निर्देश दिए। इसके बाद वे तेजली गांव के पास पहुंचे। यहां पर सड़क किनारे लोगों द्वारा खुले में कचरा डाला हुआ था। मेयर मदन चौहान ने सफाई अधिकारियों को यहां डस्टबिन रखवाने के निर्देश दिए। वहीं, लोगों को खुले में कचरा न फेंकने का आह्वान किया।
मेयर चौहान व अतिरिक्त निगमायुक्त ने लोगों से बातचीत की और उनसे डोर टू डोर कचरा उठाने वाले वाहन के आने में के बारे में पूछा। तब लोगों ने बताया कि उनके गांव में कचरा उठाने वाले वाहन आते है और वे उसमें कचरा डालते है, लेकिन फिर भी कुछ लोग यहां पर कचरा फेंकते है। अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार ने लोगों को कहा कि वे उनकी गली में आने वाले डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले वाहन में सूखा व गीला कचरा अलग अलग डाले। यदि अब कोई यहां खुले में कचरा डालते हुए मिला तो उसका चालान कर कार्रवाई की जाएगी। इसके बाद अधिकारियों का काफिला गधौली व शांति कॉलोनी पहुंचा। यहां भी सफाई व्यवस्था व डोर टू डोर कचरा उठान का जायजा लिया। मेयर चौहान ने कहा कि हमारा शहर साफ, सुंदर व स्वच्छ बने, इसके लिए सभी शहरवासियों को संकल्प लेना होगा कि वे पॉलिथीन व सिंगल यूज प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं करेंगे और न ही किसी को करने देंगे। शहर को साफ बनाने में अपनी भूमिका निभाएंगे और खुले में कचरा नहीं डालेंगे।
READ ALSO - Yamunanagar - सरस्वती शुगर मिल में गरजें किसान - जल्द गन्ने का मूल्य निर्धारित नही हुआ तो मंत्रियों के निवास पर गन्ने की ट्रालिया लेकर करेंगे प्रदर्शन