जगाधरी पुलिस लाइन मे जनरल परेड का आयोजन
यमुनानगर | NEWS - पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि सोमवार को जिला पुलिस लाइन जगाधरी में जनरल परेड का आयोजन किया गयाI जिसमें पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा ने परेड का निरीक्षण किया। परेड के उपरांत पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन में सभी पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में उन्होंने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने इलाकों में ज्यादा से ज्यादा गश्त व पेट्रोलिंग करें, ताकि आसामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। जिससे समाज के लिए भयमुक्त माहौल पैदा हो।
पुलिस अधीक्षक ने अधिकारियों वा कर्मचारियों को निर्देश दिए कि पुराने व लंबित मामलों का जल्दी से जल्दी निपटान करें। वांछित व भगौड़ों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे पहुंचाएं। चोरी की वारदातों पर उन्होंने कहा कि अधिकारी इस तरह की रणनीति बनाएं कि चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगे और वाहन चोरी रोकने के लिए उन्होंने अधिकारियों को कड़े कदम उठाने के निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक ने दुर्घटनाओं में जानी नुकसान कम से कम होने देने के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी दुर्घटना की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंचे और तुरंत कार्रवाई करते हुए घायलों को नजदीक के अस्पतालों में पहुंचाएं। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि अवैध असलाह, जुआ, सट्टा पर अंकुश लगाने के लिए कड़े कदम उठाएं और अपने-अपने इलाकों में नशे के खिलाफ विशेष अभियान चलाएं।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने इलाकों में ज्यादा से ज्यादा गश्त व पेट्रोलिंग करें, ताकि आसामाजिक तत्वों पर कड़ी निगरानी रखी जा सके। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों को निर्देश दिए कि वह स्कूलों व कालेजों में जाकर ग्रामीण भ्रमण करके नशे के विरुद्ध तथा यातायात के नियमों की पालना करने हेतु आमजन को जागरूक करें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस अधिकारी शहर के व्यापारी संगठनों, दुकानदारों व आम जनता से मिलकर उन्हें अपने-अपने इलाकों में सीसीटीवी कैमरे लगवाने के लिए प्रेरित करें, ताकि किसी घटना और दुर्घटना पर अंकुश लग सके, जिससे अपराधियों की तुरंत पहचान हो सके।
पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह शहरी एरिया में ट्रैफिक पर विशेष ध्यान देकर जाम की स्थिति पैदा ना होने दें। उन्होंने निर्देश दिए कि वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग करने वाले तथा बुलेट पर पटाखे मरने वालों पर अधिक से अधिक कार्रवाई करें। उन्होंने कहा कि वाहन चालकों को रिफ्लेक्टर टाइप लगवाएं ताकि धुंध के मौसम में होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके। पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन के अर्दली रूम में कर्मचारियों की समस्या भी सुनी और उनका मौका पर निपटारा किया। इस अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय कवलजीत सिंह, राजीव सिंह, जितेंद्र सिंह, रजत गुलिया तथा सभी थाना प्रबन्धक. चौकी इंचार्ज, लाइन अफसर तथा अन्य अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
READ ALSO - यमुनानगर: उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ही होंगे हरियाणा के अगले मुख्यमंत्री: ईश्वर सिंह