हर घर से नियमित रूप से कचरा कलेक्शन करें कर्मचारी
यमुनानगर । NEWS - डोर टू डोर कचरा कलेक्शन सुविधा को बेहतर बनाने के लिए सोमवार को मेयर मदन चौहान व अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार ने डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले कर्मचारियों की बैठक ली। इस दौरान अतिरिक्त निगमायुक्त ने उन्हें प्रशिक्षण दिया और हर घर से नियमित रूप से कचरा कलेक्शन करने के निर्देश दिए। वहीं, एक दिन में कचरा कलेक्शन करने वाले घरों का प्रोफार्मा तैयार करने के भी निर्देश दिए। मेयर मदन चौहान ने सभी कर्मचारियों को डोर टू डोर कलेक्शन सुविधा और बेहतर करने व हर वार्ड की हर कॉलोनी, हर गली में जाकर हर घर से कचरा लेने के निर्देश दिए।
मेयर मदन चौहान ने कहा कि हमारा जोन एक (वार्ड नंबर एक से 11 तक) में डोर टू डोर कचरा कलेक्शन का काम शुरू हो गया है। लेकिन फिर भी रोजाना नियमित कचरा उठान न होने की शिकायतें आती है। इन शिकायतों का समाधान हो और यह सुविधा जोन के हर नागरिक को नियमित मिले। इसके लिए इस कार्य में लगे हर सुपरवाइजर, हर टिप्पर चालक व सहायक को अपना काम ईमानदारी व लग्न से करना होगा। उन्होंने कहा कि जिस भी वार्ड में टिप्पर जाए, वहां के हर एक घर से कचरा लेना सुनिश्चित करें। अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार ने सभी सुपरवाइजर, टिप्पर चालकों व सहायकों को एक प्रोफार्मा भरने के लिए दिया। जिसमें वे जिन घरों से कचरा उठा रहे है, उनकी जानकारी, कितने एरिया से कचरा का कलेक्शन किया, कितने किलोमीटर टिप्पर चलाया गया आदि जानकारियों भरने के निर्देश दिए गए। मौके पर सीएसआई सुरेंद्र चोपड़ा, सीएसआई हरजीत सिंह, एसआई अमित कांबोज, एसआई बिट्टू, एएसआई सचिन कांबोज, पार्षद प्रतिनिधि शिवराम, सोनिया, वंदना आदि मौजूद रहें।