जगाधरी के प्रकाश चौक पर स्ट्रीट वेंडिंग जोन व विश्वकर्मा चौक के पास स्टार्म वाटर ड्रेन की पुलिया के पास पहुंचा अधिकारियों का काफिला
मेयर ने वेंडिंग जोन में स्ट्रीट वेंडर्स को शिफ्ट करने के दिए निर्देश
यमुनानगर। NEWS - नगर निगम मेयर मदन चौहान ने सोमवार को अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार, अधीक्षण अभियंता हेमंत कुमार व अन्य अधिकारियों के साथ प्रकाश चौक स्थित स्ट्रीट वेंडिंग जोन, बरसाती पानी की निकासी के लिए 11.84 करोड़ की लागत से बनाए डिच ड्रेन तक बनाए जा रही स्टॉर्म वाटर ड्रेन व अन्य विकास कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान मेयर चौहान ने अधिकारियों को स्ट्रीट वेंडिंग जोन में रेहड़ी वालों को शिफ्ट करने और विश्वकर्मा चौक के नजदीक स्टॉर्म वाटर ड्रेन के मेनहोल का कार्य जल्द पूरा करने के निर्देश दिए। वहीं, जगाधरी में डोर टू डोर सफाई व्यवस्था बेहतर करने को भी कहा। मेयर चौहान ने कहा कि अधिकारी इन विकास कार्यों में तेजी लाए और जल्द से जल्द काम पूरा करें।
मेयर मदन चौहान सबसे पहले अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार, अधीक्षण अभियंता हेमंत कुमार, कार्यकारी अभियंता विकास धीमान, एटीपी एवं एमई लख्मी सिंह तेवतिया, कार्यालय अधीक्षक धर्मवीर, सीएसआई हरजीत सिंह, एसआई अमित कांबोज व अन्य के साथ जगाधरी के प्रकाश चौक स्थित स्ट्रीट वेंडिंग जोन पहुंचे। यहां उन्होंने सफाई व्यवस्था व अन्य कार्यों का जायजा लिया। इस दौरान वेंडिंग जोन में कुछ खाली रेहड़ियां खड़ी मिली। मेयर चौहान ने अधिकारियों को वेंडिंग जोन के बचे हुए कार्यों को जल्द पूरा करने और प्रकाश चौक व आसपास सड़कों पर खड़ी रेहड़ियों को जल्द से जल्द यहां शिफ्ट करने के निर्देश दिए। इसके अलावा वेंडिंग जोन पर नंबर लिखवाने व अन्य सुविधाएं उपलब्ध करवाने के भी निर्देश दिए। इस दौरान मेयर चौहान ने स्ट्रीट वेंडर को यहां शिफ्ट कराया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के नालों का जायजा लिया।
वहीं, अतिरिक्त निगमायुक्त धीरज कुमार ने सीएसआई हरजीत सिंह व एसआई अमित कांबोज को क्षेत्र में डोर टू डोर कचरा उठान की व्यवस्था और बेहतर करने के निर्देश दिए। इसके बाद मेयर चौहान व अन्य अधिकारी विश्वकर्मा चौक के नजदीक बरसाती पानी की निकासी के लिए जगाधरी से डिच ड्रेन तक बनाए जा रहे स्टॉर्म वाटर ड्रेन की पुलिया पर पहुंचे। यहां मेयर ने अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए। मेयर मदन चोहान ने कहा कि जगाधरी के प्रकाश चौक, बस स्टैंड, पुराना रेलवे रोड, सिविल लाइन, मुख्य बाजार में काफी संख्या में रेहड़ियां व फड़ियां लगती हैं। जिस कारण बाजार में जाम के हालात बने रहते हैं। इस समस्या के समाधान के लिए जगाधरी के प्रकाश चौक व सेक्टर 17 के पीछे गणेश नगर में स्ट्रीट वेंडिंग जोन बनाए जा रहे है। दोनों का कार्य लगभग पूर्ण हो चुका है। स्ट्रीट वेंडर्स इन जोन में जल्द से जल्द शिफ्ट करें।
READ ALSO - Yamunanagar - डोर टू डोर कचरा कलेक्शन करने वाले कर्मचारियों की मेयर व अतिरिक्त निगमायुक्त ने ली बैठक