Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar - भारत जोड़ो यात्रा पूरे देश के लिए ऐतिहासिक पल - चौधरी रामकिशन गुर्जर

भारत जोड़ो यात्रा का दो बार हरियाणा में आना हमारा सौभाग्य - रामकिशन गुर्जर 

यमुनानगर | NEWS -  कार्यकारी अध्यक्ष हरियाणा प्रदेश कांग्रेस कमेटी चौधरी रामकिशन गुर्जर आज जिले में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं की मीटिंग लेने पहुँचे । पहले उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं और मीडिया के साथियों को नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस मौके पर बोलते हुए उन्होंने कहा कांग्रेस पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता के लिए यात्रा का हिस्सा बनने का सुनहरा अवसर है और इसके साथ ही हरियाणा की जनता में यात्रा को लेकर विशेष प्रकार का जोश है यह ऐतिहासिक यात्रा कन्याकुमारी से लेकर कश्मीर तक जा रही है जिसमे हमारे नेता राहुल गांधी व अन्य 130 सहयात्री लगभग 3500 किमी चलेंगे और प्रतिदिन 25-30 किमी चलते है और आगामी 5  जनवरी को यात्रा पुनः हरियाणा में प्रवेश कर रही है, जिसमे 6 जनवरी को पानीपत में रैली होगी जिसके बाद यात्रा करनाल ,कुरुक्षेत्र  होते हुए 10 जनवरी को अम्बाला से होते हुए पंजाब में प्रवेश करेगी। एक सवाल के जवाब उन्होंने कहा आप राहुल गाँधी की टी शर्ट की बजाय जनता के मुद्दों पर ध्यान केंद्रित करें और राहुल गाँधी भी यही चाहतें है। 

विधायक रेणुबाला ने कहा भारत जोड़ो यात्रा देश मे नफरत को मिटाकर धर्म व  जात पात को छोड़कर भारत को जोड़ने की बात है। इस मौके पर बोलते हुए पूर्व मंत्री अकरम खान ने कहा हमारे जिले से भारी संख्या में लोग यात्रा में भाग लेने जाएंगे और जनता का जुड़ाव भी यात्रा में बहुत ज्यादा है  । इस मौके पर प्रेस को सम्बोधित करते हुए कोर्डिनेटर जिला काँग्रेस कमेटी श्याम सुंदर बतरा ने कहा जिले की जनता में भारी उत्साह है लोग बार बार यात्रा के रूट के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं और कार्यकर्ताओं के बारे में उन्होंने कहा जहाँ भी राष्ट्रीय महासचिव कुमारी सैलजा जो जिम्मेवारी लगाएंगे उस कार्य को पूरी जिम्मेवारी और कर्तव्यनिष्ठा से निभाया जाएगा और सभी साथी एकजुट होकर यात्रा का हिस्सा बनेंगे। दवेंद्र सिंह पार्षद ने कहा जो भी जिम्मेवारी पार्टी की तरफ से लगाई जाएगी  उसको पूरा करेंगें । इस मौके पर निलय सैनी, वेद महरमपुर, दवेंद्र पार्षद, टिंकू काम्बोज पार्षद, राजेश शर्मा, कपिल खेतरपाल,पूर्व डिप्टी मेयर रामपाल, इंजीनियर ऋषिपाल, ठाकुर सिंह गुर्जर, अनिल गोयल, राकेश शर्मा काका,राय सिंह गुर्जर, मोहन वर्मा जयरामपुर, मनोज जयरामपुर,सचिन शर्मा , हरबन्स सिंह बाली, पवन चोपड़ा, विक्रम सैनी, गगन खरोड, राजिन्दर बाल्मीकि, रविंदर सिंह बबलू,आकाश बतरा,दिनेश डुमरा ,नरवैल लोपयों, उषा कमल, हरपाल सिंह,महिंदर हरतोल, राजकुमार काम्बोज, मेम सिंह दहिया ,अशोक मालिमाजरा, अरविन्द घई बिन्दू ,टी पी सिंह,पंकज शुक्ला, रिंकू मालिमजरा, अली  अहमद चिट्टा, इकबाल खान, राजीव शर्मा, संध्या शर्मा, मनजीत मन्नी,मनप्रीत सिंह लवली, देसराज , सर्वजीत सन्धु  आदि मौजूद रहे।  

READ ALSO  - 𝐘𝐚𝐦𝐮𝐧𝐚𝐧𝐚𝐠𝐚𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬: मंत्रादेवी मंदिर और आदिबद्री के बीच बनेगा रोपवे 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads