शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने की स्टेडियम में एक करोड रुपए के अन्य विकास कार्य करवाने की घोषणा
यमुनानगर | NEWS - छछरौली स्पोट्र्स कल्ब प्रधान संजीव सैनी नम्बरदार ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 2023 के प्रथम दिन छछरौली खेल स्टेडियम में छछरौली स्पोर्टस कल्ब द्दारा आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने शिरकत की। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश सपरा, नगर निगम मेयर मदन चौहान, भाजपा जिला महामंत्री कृष्ण सिंगला, व्यवसायिक प्रकोष्ठ प्रदेश संयोजक सीताराम मित्तल, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी कपिल मनीष गर्ग, मंडल महामंत्री डॉ जगदीश धीमान, सरपंच छछरौली रीटा देवी,जिला कार्यकारिणी सदस्य गुलशन अरोड़ा साथ रहे।
मुख्य अतिथि शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने 5 लाख रुपये की लागत से स्टेडियम में विकास कार्यों का उद्घाटन किया व 6 लाख रुपये की लागत से बनाए गए जिम हाल का उद्घाटन किया। उन्होंने छछरौली खेल स्टेडियम में 84 लाख रुपये की लागत से बैडमिंटन हॉल व 19 लाख रुपए अन्य विकास कार्यों के लिए कार्य करवाने के लिए कहा और कहा कि यह पैसा मंजूर हो चुका और जिला खेल विभाग के पास आ जा चुका है व जल्द ही यहाँ बच्चों के लिए बैडमिंटन हाल व अन्य विकास कार्य शुरू करवाए जाएंगे।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने छछरौली खेल स्टेडियम में छछरौली स्पोट्र्स क्लब द्वारा संचालित की जा रही गतिविधियों पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि यहां की 10 लड़कियों ने 12 वर्ष से 14 वर्ष की आयु प्रतियोगिता में फुटबॉल प्रतियोगिता में स्टेट तक जाकर प्रतिनिधित्व किया हैं जिनमें से 2 लड़कियां आगे नेशनल तक भी जाकर खेली है, यहां पर कोचिंग प्राप्त कर रहे 8 लड़कों का चयन अग्निवीर योजना के तहत सेना में हुआ है, एक लड़की का चयन दिल्ली पुलिस में हुआ है। उन्होंने कहा कि उनका पूरा ध्यान छछरौली खेल स्टेडियम को विकसित बनाने में है पिछली विपक्षी सरकारों ने यहां पर विकास के नाम पर कोई भी कार्य नहीं किया, लेकिन वर्तमान भाजपा सरकार छछरौली स्टेडियम की दशा सुधारने के लिए कृत संकल्प है यहां पर जल्दी ही अन्य विकास कार्यो की भी घोषणा की जाएगी।
शिक्षा मंत्री कंवरपाल ने कहा कि भाजपा सरकार के पास विकास कार्यों के लिए धन की किसी भी प्रकार की कोई भी कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अंचल में छुपी हुई प्रतिभाए होती है उन्हें सामने लाने का कार्य छछरौली खेल स्टेडियम में छछरौली स्पोट्र्स क्लब द्वारा किया जा रहा है जिसकी जितनी सराहना की जाए उतनी कम है। यहां से निकलकर जो बच्चे अच्छा प्रदर्शन करेंगे उन्हें उचित इनाम से पुरस्कृत किया जाएगा।