𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐒𝐞𝐜𝐫𝐞𝐭𝐚𝐫𝐲, 𝐒𝐚𝐧𝐣𝐞𝐞𝐯 𝐊𝐚𝐮𝐬𝐡𝐚𝐥 𝐢𝐧𝐟𝐨𝐫𝐦𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐍𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐂𝐚𝐧𝐜𝐞𝐫 𝐈𝐧𝐬𝐭𝐢𝐭𝐮𝐭𝐞-𝐀𝐈𝐈𝐌𝐒, 𝐁𝐚𝐝𝐬𝐚, 𝐉𝐡𝐚𝐣𝐣𝐚𝐫 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐬𝐨𝐨𝐧 𝐛𝐞 𝐜𝐨𝐧𝐧𝐞𝐜𝐭𝐞𝐝 𝐭𝐨 𝐃𝐞𝐥𝐡𝐢 𝐈𝐆𝐈 𝐚𝐢𝐫𝐩𝐨𝐫𝐭 𝐭𝐡𝐫𝐨𝐮𝐠𝐡 𝐃𝐰𝐚𝐫𝐤𝐚 𝐄𝐱𝐩𝐫𝐞𝐬𝐬𝐰𝐚𝐲. 𝐓𝐡𝐢𝐬 𝐩𝐫𝐨𝐣𝐞𝐜𝐭 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐛𝐞 𝐜𝐚𝐫𝐫𝐢𝐞𝐝 𝐚𝐡𝐞𝐚𝐝 𝐛𝐲 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐧𝐬𝐭𝐫𝐮𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐆𝐫𝐞𝐞𝐧𝐟𝐢𝐞𝐥𝐝 𝐂𝐨𝐫𝐫𝐢𝐝𝐨𝐫.
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल ने कहा कि राष्ट्रीय कैंसर संस्थान-ऐम्स, बाढसा, झज्जर जल्द ही द्वारका एक्सप्रेस-वे के माध्यम से दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट से जुड़ेगा। ग्रीनफील्ड कॉरिडोर के निर्माण से इस परियोजना को आगे बढ़ाया जाएगा।
Reviewing the development plan of NCI-AIIMS, Badsa here today.
इसके अलावा, अस्पताल की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए मुख्य सचिव ने अधिकारियों को अस्पताल परिसर को एक मिनी सिटी में तबदील करने की संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिये, ताकि शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, स्कूलों और अन्य संस्थानों आदि सहित सभी आवश्यकताओं को पूरा किया जा सके। इसके लिए सभी संबंधित विभागों के अधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल जल्द से जल्द इस संस्थान का दौरा कर प्रस्ताव तैयार करे।
मुख्य सचिव आज यहां एनसीआई-एम्स, बाढ़सा की विकास योजना की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने अधिकारियों को ऐम्स, बाढ़सा परिसर के आसपास के क्षेत्र के विकास के लिए मास्टर प्लान में अन्य इनपुट जोड़ने के भी निर्देश दिये।
ये भी पढ़ें- बेरहमी से युवक की हत्या, आरोपी फरार
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल के विज़न के अनुरूप प्रदेश सरकार यह सुनिश्चित करने का पुरजोर प्रयास कर रही है कि एनसीआई-एम्स, बाढ़सा अंतरराष्ट्रीय मानकों पर खरा उतरे। उन्होंने सिंचाई विभाग के अधिकारियों को एनसीआई-एम्स में वॉटर चैनल पर पुल के निर्माण कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये।
कौशल ने परिवहन विभाग के अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से एनआईसी-एम्स से आईएसबीटी दिल्ली, मेट्रो स्टेशन ऐम्स, बादली, नजफगढ़ और रोहतक आदि के लिए रोडवेज बसों की सुविधा बढ़ाने के भी निर्देश दिए। बस स्टैंडों और क्यू शेल्टरों पर जनता की सुविधा के लिए बसों के समय और रूट प्रदर्शित किए जाएं।
बैठक में लोक निर्माण भवन एवं सड़कें विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अंकुर गुप्ता, गृह विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद, बिजली निगमों के चेयरमैन पीके दास, आबकारी एवं कराधान विभाग के सचिव अशोक कुमार मीणा, ऐम्स के डॉक्टर सुषमा भटनागर सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।