नकली नोटों के खेल का भंडाफोड़
यमुनानगर | NEWS - सीआईए टू की टीम ने साढ़े 8 लाख के नकली नोटों के साथ दो लोगो को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों में एक एक्ससर्विस मेन है जो फ़ौज में नायक के पद पर था। वही दूसरा हकीम है। सीआईए की टीम ने एक से साढ़े 4 लाख तो दूसरे से 4 लाख की नकली करंसी बरामद की है। बरामद किए गए साढ़े 8 लाख में सभी 500,500 के नोट है। टीम अब इन्हें कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेगी जिससे इस पूरे मामले की तह तक जाकर और जानकारियां जुटाई जा सके।
.jpeg)
डीएसपी रजत गुलिया ने जानकारी देते हुए बताया की अपराध शाखा-2 की टीम ने भारी मात्रा में नकली नोटो सहित दो आरोपियो को गिरफतार किया है। तथा एक कार को भी बरामद किया है। दोनो आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा । रिमांड के दौरान यह पता करवाया जाएगा कि इतनी बड़ी मात्रा में यह नकली नोट कहां से लेकर आया है। उन्होंने बताया कि अपराध शाखा-2 की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि मिल्क माजरा टोल प्लाजा पर एक उतराखण्ड नम्बर की गाडी में बैठकर दो व्यक्ति जाली कंरसी नोटो की सौदे बाजी कर रहे है । टीम ने मिल्क टोल प्लाजा पर पहुंचकर उतराखण्ड नम्बर की गाडी में बैठे दो व्यक्तियो को काबू किया । पुछताछ पर आरोपीयो ने अपना नाम मुस्तकीम व राकेश प्रसाद बताया। जब दोनो व्यक्तियो की तलाश ली तो उनसे 8 लाख 50 हजार रुपये के नकली नोट बरामद किए। आरोपी को आज अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। रिमान्ड के दौरान नकली नोटो के धन्धा में कौन-2 आरोपी शामिल है इसकी जांच की जाएगी।