Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar : जिला परिषद में विकास कार्यों को करवाने के लिए 5 करोड़ रुपये का फंड -विकास कार्यों पर होंगे खर्च

जिला परिषद की बैठक - सदस्यों ने रखे सुझाव



यमुनानगर | NEWS -  जिला परिषद की बैठक जिला सचिवालय के सभा कक्ष में जिला परिषद् के चेयरमैन रमेश चंद्र और उप चेयरमैन अग्रि विजय सिंह, जिला परिषद के सीईओ नवीन आहुजा व डीडीपीओ शंकर लाल गोयल की अध्यक्षता में रखी गई। चेयरमैन रमेश चंद्र ने बताया कि विकास कार्य करवाने के लिए विभिन्न स्कीमों के अंतर्गत जो भी विकास कार्य करवाने है वह कमेटी के समक्ष रखे गए।

चेयरमैन रमेश चंद्र ने बताया कि जिला के विकास कार्यों को करवाने के लिए कमेटी बनाकर सभी कार्यों को जल्द पूरा किया जाएगा और सम्बंधित अधिकारियों को विकास कार्याे के लिए अवगत करवाया गया। उन्होंने बताया कि जिला परिषद में विकास कार्यों को करवाने के लिए 5 करोड़ रुपये का फंड मिला हुआ है। उन्होंने हाऊस के सभी मैंबर का धन्यवाद किया और बताया कि सबका साथ सबका विकास के द्वारा विकास कार्य करवाए जाएगे। जिला परिषद की जिला में जितनी प्रोपर्टी है उसका सर्वे करवाया जाएगा और सभी विकास कार्यों को करवाने के लिए हाऊस के मैम्बरों की सहमति ली गई।



उन्होंने बताया कि ई-लाईब्रेरी ई-टेंडर के अनुसार खंड जगाधरी, खंड रादौर, खंड बिलासपुर और खंड साढौरा के कुछ गांवो में बनाई जाएगी। इसी प्रकार ई-टेंडर के अनुसार महिला सांस्कृतिक केन्द्र, खंड सरस्वती नगर, खंड प्रतापनगर, खंड छछरौली के कुछ गांवो में बनाई जाएगी। इसी प्रकार ई-टेंडर के अनुसार खंड प्रतापनगर, खंड रादौर, खंड सरस्वती नगर में जिम बनाई जाएगी। स्ट्रीट लाईट हर खंड के पांच गांवो में लगाई जाएगी। उन्होनें बताया कि ई-लाईब्रेरी जिला सांस्कृतिक केन्द्र व जिम का शुभारंभ संबंधित जिला परिषद के मैम्बरो से करवाया जाए। उन्होंने पब्लिक हैल्थ के एक्सईएन को निर्देश दिए कि जिन गांवो में पानी की निकासी नहीं है उन गांवो में पानी की निकासी का समाधान किया जाए।

 
उप चेयरमैन अग्रि विजय सिंह ने बताया कि यमुनानगर से वाया गुमथला दिल्ली जाने वाली हरियाणा रोडवेज की बस चलाई जाए ताकि आस-पास के लोगों को दिल्ली जाने के लिए रादौर न जाना पड़े। 
इस अवसर पर सीएमओ मंजीत सिंह, जिला के बीडीपीओ, पब्लिक हैल्थ के एक्सईएन व एसडीओ व अन्य लोग व अधिकारी उपस्थित थे।



Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads