जिला उपायुक्त से मिले किसान
यमुनानगर | NEWS - भारतीय किसान यूनियन चढ़ूनी के पदाधिकारी जिला उपायुक्त यमुनानगर से खराब फसलों के मुआवजे को लेकर मिले पिछले वर्ष बरसात के कारण गेहूं और सरसों की फसल खराब हो गई थी सरकार ने गिरदावरी के आदेश दिए थे और अब एक साल बाद सरकार की तरफ से खराब फसल का मुआवजा यमुनानगर प्रशासन के पास तकरीबन ₹9 करोड 34 लाख रुपए आए हुए हैं दो महीने के करीब सरकार की तरफ से मुआवजा राशि एसडीएम के पास आई हुई है लेकिन प्रशासन मुआवजा राशि को किसानों में बांटने पर देरी कर रहा है आज डीसी साहब से मिलकर मांग की कि सरकार जल्द खराब फसल का मुआवजा किसानों के खाते में डाल दें जिससे किसान को कुछ राहत मिल सके किसान की दो फसलें बर्बाद हो चुकी हैं धान की फसल बीमारी के कारण खराब हो गई थी और गेहूं की फसल पिछले वर्ष बरसात के कारण खराब हो चुकी थी आज इस मौके जिला अध्यक्ष जिला संजू गुंदियाना महासचिव गुरबीर सिंह विक्रांत सिसौली पूर्व जिला वाइस चेयरमैन अनिल संधू पम्मी जोगिंदर सिंह मौजूद रहे।