भारत सरकार की अग्रिवीर स्कीम के तहत सेना मे भर्ती प्रक्रिया शुरू
यमुनानगर | NEWS - कर्नल बी.एस.बिष्टï, निदेशक भर्ती, सेना भर्ती कार्यालय अम्बाला कैन्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार की अग्रिवीर स्कीम के तहत सेना मे भर्ती प्रक्रिया शुरू हो गई है। उन्होने बताया कि हरियाणा के छ: जिले अम्बाला, करनाल, कुरूक्षेत्र, यमुनानगर, पंचकुला और केन्द्र शासित प्रदेश चण्डीगढ़ के लिए 16 फरवरी से 15 मार्च 2023 तक रैली आयोजित की जाएगी। इसके लिए सभी योग्य उम्मीद्वार www.joinindianarmy.nic.in वेबसाइट पर पंजीकृत करवा सकते हैं। उन्होने बताया कि यह रैली अग्रिवीर (सामान्य)अग्रिवीर (लिपिक/स्टोर कीपर तकनीकी) और अग्रिवीर (ट्रेडमैन) के लिए आयोजित की जाएगी। अग्रिवीर तकनीकी के लिए आई.टी.आई. उम्मीद्वारों को वरीयता दी जाएगी।
उन्होने बताया कि अग्रिवीर भर्ती प्रक्रिया मे बडा बदलाव किया गया है जिसमे पहले चरण मे ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी व दूसरे चरण मे ऑनलाइन परीक्षा मे मैरिट मे चयनित अभ्यार्थियों को भर्ती रैली मे शामिल होने के लिए बुलाया जाएगा। उन्होने उम्मीद्वारों को सलाह दी कि वे किसी भी प्रकार के दलाली के शिकार ना हों।