पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू की !
Clash Over Land Dispute
पहला पक्ष
गांव पोबारी निवासी जाबिर ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उनके गांव में पंचायत की ओर से गलियों का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जिसको लेकर गलियों की मपाई का कार्य किया जा रहा था। उसके चाचा फराकत भी गली की मपाई करवा रहे थे।
तभी शामली का रहने वाला क्यूम उनके पास आया और कहने लगा कि यह जमीन तो मेरे रिश्तेदार कलीम की है। तब मेरे चाचा ने कहा कि यह जमीन मेरी है जिसके बाद में पूरे गांव को पता है। जिसको लेकर चाहे तो पंचायत कर लो जिसमें जो फैसला होगा मुझे मंजूर होगा। लेकिन क्यूम इस बात को लेकर उसके चाचा से धक्का मुक्की करने लगा।
ये भी पढ़ें- बनारस में आयोजित 5वे नेशनल मास्टर गेम्स में उप निरीक्षक रणदीप सिंह ने जीते कई पदक- SP ने किया सम्मानित
जब चाचा ने उसका विरोध किया तो गांव का शहजाद, नौशाद, भूरा, मुन्ना, बोला, काला, अहसान, मोनू, सरईयां, नुप्पा हाथों में लाठी, डंडे व तेजधार हथियार लेकर आ गए। शोर सुनकर उसकी माता फान्नी भी मौके पर आ गई।
लेकिन उक्त सभी ने उन पर हमला कर दिया। जिससे वह तीनो गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोग जब वहां पहुंचे तो सभी हमलावर मौके से फरार हो गए। जिसके बाद उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया।
दूसरा पक्ष
दूसरा पक्ष
दूसरे पक्ष के इकराम की ओर से भी पुलिस को शिकायत दी गई है। जिसमें उसने कहा कि गांव में उसका खाली प्लाट पड़ा हुआ है। शाम के समय गांव का फराकत उसके प्लाट के पास आया और उसकी मपाई करने लगा।
फराकत कहने लगा कि यहां से हमारा रास्ता है और इस रास्ते पर उन्हें ईंटे बिछवानी है। उसने फराकत को कहा कि यह रास्ता नहीं है बल्कि उसका प्लाट है। तब फराकत शोर मचाने लगा। उसने अपने परिवार के अन्य सदस्यो शराफत, असलम, जाबिर, सादिक, फीड्डा को मौके पर बुला लिया।
जिनके हाथों में तेजधार हथियार के अलावा लाठियां डंडे भी थे। उन्होंने आते ही उस पर हमला कर दिया। उसकी माता, पिता व भाई ने बीच बचाव करने का प्रयास किया लेकिन उन्होंने उनके साथ भी मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया।