𝐅𝐨𝐫𝐦𝐞𝐫 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐁𝐡𝐮𝐩𝐢𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐇𝐨𝐨𝐝𝐚 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲 𝐯𝐢𝐬𝐢𝐭𝐞𝐝 𝐏𝐢𝐩𝐥𝐢 𝐠𝐫𝐚𝐢𝐧 𝐦𝐚𝐫𝐤𝐞𝐭 𝐚𝐧𝐝 𝐦𝐞𝐭 𝐟𝐚𝐫𝐦𝐞𝐫𝐬, 𝐥𝐚𝐛𝐨𝐫𝐞𝐫𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐫𝐚𝐝𝐞𝐫𝐬. 𝐇𝐨𝐨𝐝𝐚 𝐥𝐢𝐬𝐭𝐞𝐧𝐞𝐝 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞𝐢𝐫 𝐩𝐫𝐨𝐛𝐥𝐞𝐦𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐚𝐬𝐬𝐮𝐫𝐞𝐝 𝐭𝐨 𝐭𝐚𝐤𝐞 𝐮𝐩 𝐭𝐡𝐞𝐢𝐫 𝐢𝐬𝐬𝐮𝐞𝐬 𝐩𝐫𝐨𝐦𝐢𝐧𝐞𝐧𝐭𝐥𝐲 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐀𝐬𝐬𝐞𝐦𝐛𝐥𝐲. 𝐇𝐞 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲 𝐟𝐚𝐫𝐦𝐞𝐫𝐬' 𝐩𝐨𝐭𝐚𝐭𝐨 𝐚𝐫𝐞 𝐛𝐞𝐢𝐧𝐠 𝐬𝐨𝐥𝐝 𝐚𝐭 𝐫𝐚𝐭𝐞𝐬 𝐫𝐚𝐧𝐠𝐢𝐧𝐠 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝟓𝟎 𝐩𝐚𝐢𝐬𝐞 𝐭𝐨 𝐑𝐬 𝟏.𝟐𝟓 𝐩𝐞𝐫 𝐤𝐠, 𝐰𝐡𝐢𝐥𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐬𝐭 𝐨𝐟 𝐠𝐫𝐨𝐰𝐢𝐧𝐠 𝐢𝐭 𝐢𝐬 𝟕 𝐭𝐨 𝟖 𝐫𝐮𝐩𝐞𝐞𝐬. 𝐁𝐞𝐜𝐚𝐮𝐬𝐞 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐢𝐬, 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐚𝐫𝐦𝐞𝐫𝐬 𝐚𝐫𝐞 𝐟𝐚𝐜𝐢𝐧𝐠 𝐡𝐮𝐠𝐞 𝐥𝐨𝐬𝐬𝐞.
कुरुक्षेत्र, डिजिटल डेक्स।। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने आज पीपली अनाज मंडी का दौरा कर किसान, मजदूरों और आढ़तियों से मुलाकात की। हुड्डा ने उनकी समस्याएं सुनी और उनके मुद्दों को विधानसभा में प्रमुखता से उठाने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि आज किसानों का आलू 50 पैसे से लेकर सवा रुपए प्रति किलो रेट पर पिट रहा है। जबकि उसे उगाने की लागत 7 से 8 रुपये है। इसकी वजह से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ रहा है।
Farmer's potato being sold at 50 paise to Rs 1.25 per kg, not even recovering costs
भूपेंद्र सिंह हुड्डा इससे पहले जयराम आश्रम द्वारा स्थापित किए जा रहे स्कूल के भूमि पूजन समारोह में बतौर मुख्यअतिथि शिरकत करने पहुंचे थे। इस मौके पर उन्होंने बड़ी जनसभा को भी संबोधित किया। साथ ही उन्होंने संस्था और विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दीं।
किसानों को उचित मूल्य देने की बजाए भावांतर योजना का झुनझुना बजा रही है सरकार
इसके बाद अनाज मंडी पहुंचे हुड्डा ने कहा कि किसानों को उनकी फसलों का उचित रेट देने की बजाए गठबंधन सरकार भावांतर भरपाई योजना झुनझुना बजा रही है। इस योजना के जरिए एक औसत निकाल कर कभी कभार चंद किसानों के नुकसान की थोड़ी बहुत भरपाई की जाती है।
इसके बाद अनाज मंडी पहुंचे हुड्डा ने कहा कि किसानों को उनकी फसलों का उचित रेट देने की बजाए गठबंधन सरकार भावांतर भरपाई योजना झुनझुना बजा रही है। इस योजना के जरिए एक औसत निकाल कर कभी कभार चंद किसानों के नुकसान की थोड़ी बहुत भरपाई की जाती है।
लेकिन ज्यादातर किसान सरकार का मुंह ताकते रह जाते हैं। सरकार को चाहिए कि वह किसान को हुए कुल नुकसान की भरपाई करे, ना कि उसे औसत के जंजाल में फंसाकर अपने हाल पर छोड़ दे।
ये भी पढ़ें- प्रदेश सरकार ने दो्गुनी की विज्ञान-रत्न पुरस्कार की राशि, अब मिलेगे चार लाख
हुड्डा ने कहा कि बीजेपी ने किसानों की आय डबल करने का वादा किया था। लेकिन इसके विपरीत उसने किसान की लागत डबल कर दी। कांग्रेस कार्यकाल के दौरान डीजल पर जो वैट महज 8.9% था उसे बीजेपी ने बढ़ाकर दोगुने से ज्यादा कर दिया।
इसी तरह कांग्रेस कार्यकाल के दौरान खेती संबंधी वस्तुओं पर किसी तरह का टैक्स नहीं लिया जाता था। लेकिन बीजेपी-जेजेपी ने ट्रैक्टर पार्ट्स से लेकर खाद, दवाई और कीटनाशकों तक पर टैक्स लगा दिया। इस तरह सरकार खेती की लागत को बढ़ाती जा रही है। लेकिन फसलों के रेट में गन्ने के भाव की तरह मामूली बढ़ोतरी होती है।
जनता की परेशानी बढ़ाने के लिए बीजेपी-जेजेपी कर रही प्रॉपर्टी आईडी व परिवार पहचान पत्र जैसे प्रयोग
पूर्व मुख्यमंत्री ने एक पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया। इसमें उन्होंने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उसे पूरी तरह विफल करार दिया। उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, कर्मचारी, दुकानदार और व्यापारी समेत हर वर्ग इस सरकार से परेशान है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने एक पत्रकार वार्ता को भी संबोधित किया। इसमें उन्होंने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए उसे पूरी तरह विफल करार दिया। उन्होंने कहा कि किसान, मजदूर, कर्मचारी, दुकानदार और व्यापारी समेत हर वर्ग इस सरकार से परेशान है।
जनता की परेशानियों को बढ़ाने के लिए सरकार प्रॉपर्टी आईडी और परिवार पहचान पत्र जैसे नए-नए प्रयोग करती रहती है। परिवार पहचान पत्र के नाम पर गरीबों के बीपीएल कार्ड और बुजुर्गों की पेंशन काटी जा रही है। पिछले सवा 8 साल में इस सरकार ने आज तक कोई भी जनहित का फैसला नहीं लिया।
यह प्रदेश के इतिहास की पहली ऐसी सरकार है जो स्कूल खोलने की वजाए बंद करने का काम कर रही है। भर्तियां करने की बजाय खाली पदों को खत्म कर रही है। यही वजह है कि आज हरियाणा में लगभग 2 लाख सरकारी पद खाली पड़े हुए हैं। कौशल निगम के नाम पर ठेका प्रथा को बढ़ावा दिया जा रहा है और युवाओं का शोषण हो रहा है।
गठबंधन सरकार ने प्रदेश पर कर्ज, महंगाई, बेरोजगारी व भ्रष्टाचार बढ़ाने के अलावा नहीं किया कोई काम
यही वजह है कि जो हरियाणा 2014 से पहले प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश और विकास में अव्वल था, वह आज बेरोजगारी, महंगाई और अपराध में नंबर वन बन गया है। बीजेपी-जेजेपी ने प्रदेश पर कर्जा, बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार को बढ़ाने के अलावा कोई काम नहीं किया। लोन और देनदारियां मिलाकर प्रदेश पर सवा 3 लाख करोड़ का कर्ज हो चुका है।
यही वजह है कि जो हरियाणा 2014 से पहले प्रति व्यक्ति आय, प्रति व्यक्ति निवेश और विकास में अव्वल था, वह आज बेरोजगारी, महंगाई और अपराध में नंबर वन बन गया है। बीजेपी-जेजेपी ने प्रदेश पर कर्जा, बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार को बढ़ाने के अलावा कोई काम नहीं किया। लोन और देनदारियां मिलाकर प्रदेश पर सवा 3 लाख करोड़ का कर्ज हो चुका है।
ई-टेंडरिंग नहीं, सरकार चुने हुए सरपंचों को सौंपे गांव के विकास की कमान
ई-टेंडरिंग पर पूछे गए सवाल के जवाब में हुड्डा ने एक बार फिर सरपंचों के समर्थन का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार चुने हुए प्रतिनिधियों से उनके अधिकार छीनकर उन्हें शक्तिविहीन करना चाहती है। सरकार द्वारा ई-टेंडरिंग के नाम पर घोटाले का नया जरिया तलाशा जा रहा है। जबकि सरकार को गांव के विकास की कमान सरपंचों के हवाले करनी चाहिए।
ई-टेंडरिंग पर पूछे गए सवाल के जवाब में हुड्डा ने एक बार फिर सरपंचों के समर्थन का ऐलान किया। उन्होंने कहा कि सरकार चुने हुए प्रतिनिधियों से उनके अधिकार छीनकर उन्हें शक्तिविहीन करना चाहती है। सरकार द्वारा ई-टेंडरिंग के नाम पर घोटाले का नया जरिया तलाशा जा रहा है। जबकि सरकार को गांव के विकास की कमान सरपंचों के हवाले करनी चाहिए।