चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि किसानों को ड्रिप, मिनी-स्पिंरकलर और पोर्टेबल-स्पिंरकलर माईक्रो-इरीगेशन सिस्टम के लिए 𝟓𝟖 हजार एकड़ खेतों के 𝟏𝟗𝟓𝟏𝟕 लाभार्थियों को 𝟏𝟕𝟗.𝟑𝟗 करोड़ रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की गई है। इसलिए किसान जल संरक्षण की योजनाओं का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाएं।
the Prime Minister has started the scheme of ‘Prati Boond-Adhik Fasal’
मुख्यमंत्री आज यहां मिकाडा के लाभार्थियों से वर्चुअल संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने अनेक लाभार्थियों से न केवल संवाद किया बल्कि योजनाओं का फीडबैक भी लिया। अनेक लाभार्थियों ने सरकार की योजनाओं की प्रशंसा के साथ ही जल संरक्षण के लिए सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की भी सराहना की।
सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली खेती के लिए बहुत उपयोगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि जल सरंक्षण और उपलब्ध पानी का तर्कसंगत व मितव्ययिता से प्रयोग करने के लिए मिकाडा के माध्यम से विभिन्न स्कीमें चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने हर बूंद-अधिक फसल की योजना शुरू की है।
सूक्ष्म सिंचाई यानी ड्रिप और स्प्रिंकलर सिंचाई प्रणाली के माध्यम से खेत स्तर पर जल उपयोग दक्षता को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है। सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली खेती के लिए बहुत उपयोगी है। इससे पानी के एक ही स़्त्रोत से सिंचित क्षेत्र में काफी बढोतरी हो जाती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेत में ही जलाशय के निर्माण पर सरकार व्यक्तिगत आवेदक के लिए 70 प्रतिशत की दर से और किसान समूहों के सदस्यों को 85 प्रतिशत की दर से सहायता प्रदान कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में ड्रिप, मिनी -स्प्रिंकलर और पोर्टेबल स्प्रिंकलर सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को बढ़ावा दिया जा रहा है। सूक्ष्म सिंचाई को बढाने व खेतों में वर्षा जल संग्रहण के लिए तालाब बनाने व खालों को पक्का करने का कार्य मिकाडा को दिया गया है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि खेत में ही जलाशय के निर्माण पर सरकार व्यक्तिगत आवेदक के लिए 70 प्रतिशत की दर से और किसान समूहों के सदस्यों को 85 प्रतिशत की दर से सहायता प्रदान कर रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि हरियाणा में ड्रिप, मिनी -स्प्रिंकलर और पोर्टेबल स्प्रिंकलर सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली को बढ़ावा दिया जा रहा है। सूक्ष्म सिंचाई को बढाने व खेतों में वर्षा जल संग्रहण के लिए तालाब बनाने व खालों को पक्का करने का कार्य मिकाडा को दिया गया है।
ये भी पढ़ें- खेलों का महाकुम्भ: 26वीं अखिल भारतीय वन खेल-कूद प्रतियोगिता का लोगो व शुभंकर जारी
अटल भूजल योजना के 11284 लाभार्थियों के खातें में ट्रांसफर किए 19 करोड़
मुख्यमंत्री ने कहा कि अटल भूजल योजना के तहत राज्य के 𝟏𝟔𝟓𝟔 गांवों में किसानों को उनके हिस्से की 𝟏𝟓 प्रतिशत प्रतिपूर्ति राशि सीधे डीबीटी माध्यम से खातों में भेजी जा रही है। अब तक 𝟏𝟏𝟐𝟖𝟒 लाभार्थियों के खातें में 𝟏𝟗 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए जा चुके हैं।
उन्होंने कहा कि खालों के माध्यम से सीधे ही जितने खेत में पानी लगाते हैं, सूक्ष्म सिंचाई प्रणाली से उतने ही पानी से 𝟗𝟓 प्रतिशत तक अधिक क्षेत्र में सिंचाई होती है और इसके साथ ही 𝟒𝟖 प्रतिशत तक पानी की बचत होती है।
उन्होंने कहा कि राज्य में जिन किसानों ने सूक्ष्म सिंचाई को अपनाया है उनके खेतों में फल और सब्जियों की पैदावार में 𝟓𝟐 प्रतिशत तक बढोतरी हुई है। इसके साथ ही खेत में ही जलाशय बनाने के लिए 𝟐𝟏𝟖𝟓 लाभार्थियों को 𝟓𝟒.𝟗𝟎 करोड़ रुपए और 𝟐𝟓𝟖𝟒 अन्य लाभार्थियों को 𝟔𝟒 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।
मुख्यमंत्री ने लाभार्थियों से कहा कि वे जल संरक्षण से जुड़ी इन योजनाओं का लाभ उठाएं और दूसरे किसानों को जल सरंक्षण के बारे जागरूक करें।