Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬: ‘ऑपरेशन आक्रमण-4’- हरियाणा पुलिस का बदमाशों व अवैध गतिविधियों के खिलाफ बड़ा एक्शन

𝐔𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐎𝐩𝐞𝐫𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐀𝐤𝐫𝐚𝐦𝐚𝐧-𝐈𝐕, 𝐚 𝐬𝐩𝐞𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐝𝐫𝐢𝐯𝐞 𝐭𝐨 𝐂𝐥𝐞𝐚𝐧-𝐔𝐩 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐫𝐢𝐦𝐞 𝐚𝐧𝐝 𝐜𝐫𝐢𝐦𝐢𝐧𝐚𝐥 𝐞𝐥𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭𝐬 𝐚𝐜𝐫𝐨𝐬𝐬 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞, 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐏𝐨𝐥𝐢𝐜𝐞 𝐡𝐚𝐬 𝐬𝐮𝐜𝐜𝐞𝐬𝐬𝐟𝐮𝐥𝐥𝐲 𝐜𝐨𝐧𝐝𝐮𝐜𝐭𝐞𝐝 𝐚 𝐬𝐞𝐫𝐢𝐞𝐬 𝐨𝐟 𝐜𝐨𝐨𝐫𝐝𝐢𝐧𝐚𝐭𝐞𝐝 𝐫𝐚𝐢𝐝𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐚𝐫𝐫𝐞𝐬𝐭𝐞𝐝 𝟏𝟏𝟏𝟔 𝐚𝐜𝐜𝐮𝐬𝐞𝐝 𝐰𝐡𝐢𝐥𝐞 𝐥𝐨𝐝𝐠𝐢𝐧𝐠 𝟓𝟕𝟑 𝐅𝐈𝐑𝐬 𝐮𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐯𝐚𝐫𝐢𝐨𝐮𝐬 𝐬𝐞𝐜𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐨𝐟 𝐈𝐏𝐂, 𝐍𝐃𝐏𝐒, 𝐀𝐫𝐦𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐄𝐱𝐜𝐢𝐬𝐞 𝐀𝐜𝐭.



चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा पुलिस ने प्रदेश से बदमाशों, आपराधिक तत्वों व नशा तस्करों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन आक्रमण-𝟒 चलाया। जिसके अंतर्गत प्रदेशभर में एक साथ की गई रेड के दौरान आईपीसी, एनडीपीएस, एक्साइज और आम्र्स एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत 𝟓𝟕𝟑 मुकद्दमें दर्ज करके 𝟏𝟏𝟏𝟔 आरोपियों को गिरफ्तार किया। इस दौरान भारी मात्रा में नशा व अवैध हथियार की बरामदगी भी हुई।

Operation Akraman-IV: 1116 arrested, 573 FIRs registered as part of special drive against illegal activities


हरियाणा के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार अग्रवाल ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस द्वारा अवैध हथियारों, नशीले पदार्थों और अवैध शराब की तस्करी सहित राज्य में आपराधिक गतिविधियों पर सटीक जानकारी एकत्र की जा रही है। 

एसपी/डीसीपी के नेतृत्व में 𝟕𝟏𝟎𝟗 पुलिस जवानों की 𝟏𝟑𝟐𝟕 टीमों ने अपराध और अपराधियों पर 𝟓 फरवरी प्रात:काल से शुरू होकर दिनभर छापेमारी की। कई स्थानों पर एक साथ रेड करते हुए अपराधियों को निशाना बनाने के बहुत ही बेहतर परिणाम सामने आए। 

पुलिस टीमों द्वारा कुल 𝟓𝟎 अवैध हथियार और 𝟐𝟓 कारतूस बरामद किए गए। इसी प्रकार, 𝟑𝟎𝟏 किलो 𝟒𝟔𝟐 ग्राम गांजा, 𝟏𝟓𝟗.𝟐𝟒 ग्राम हेरोइन, 𝟒𝟗 किलो चूरा पोस्त, 𝟏.𝟏𝟓𝟓 किलो अफीम, 𝟑𝟒.𝟒𝟐 ग्राम स्मैक, 𝟖𝟑.𝟐𝟐 ग्राम सुल्फा, 𝟑.𝟏𝟗 ग्राम चरस तथा 𝟏𝟎𝟖 प्रतिबंधित नशीली गोलियां/कैप्सूल/इंजेक्शन भी बरामद किये गए।

इस अभियान के दौरान छापामारी टीमों ने कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए 𝟏𝟐 मोस्ट वांटेड/वांटेड तथा 𝟑 इनामी बदमाशों को काबू किया। साथ ही, पुलिस 𝟏𝟖𝟖 उद्घोषित अपराधियों और 𝟏𝟓 बेल जंपर्स को पकडऩे में भी कामयाबी हासिल की। 

पकड़े गए ये बदमाश कई मामलों में वांछित थे और गिरफ्तारी से बचने के लिए फरार चल रहे थे। इसके अतिरिक्त, विशेष अभियान के दौरान विभिन्न मामलों में शामिल 𝟐𝟖𝟖 अन्य आरोपियों को भी काबू कर उनके कब्जे से दो सोने की चेन, 𝟐𝟖 मोबाइल फोन, 𝟑𝟓𝟗𝟎𝟎𝟎 रुपये की नकदी और 𝟑𝟖 वाहन आदि बरामद किए गए।

उन्होंने बताया कि विशेष अभियान के दौरान पुलिस 𝟏𝟎,𝟔𝟐𝟎 बोतल अंग्रेजी शराब, 𝟏𝟕𝟓𝟐 बोतल देसी शराब, 𝟓𝟖 बोतल बीयर, 𝟗𝟑𝟐 बोतल अवैध शराब और 𝟔𝟑𝟐 लीटर लाहन जब्त कर शराब तस्करों पर नकेल कसने में कामयाब रही। 

जुआ अधिनियम के तहत गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 𝟏,𝟗𝟏,𝟕𝟕𝟔 रुपये की नकदी भी बरामद की उल्लेखनीय है कि प्रदेश से अपराध और आपराधिक तत्वों का सफाया करने के लिए ऑपरेशन आक्रमण के तहत खुफिया-संचालित व्यापक कार्रवाई की श्रृंखला में यह चौथा विशेष अभियान था जो प्रदेश के नागरिकों को एक सुरक्षित और स्थिर वातावरण प्रदान करने की दिशा में हरियाणा पुलिस विभाग की दृढ़ प्रतिबद्धता की पुष्टि करता है।


Under Operation Akraman-IV, a special drive to Clean-Up the crime and criminal elements across the state, Haryana Police has successfully conducted a series of coordinated raids and arrested 1116 accused while lodging 573 FIRs under various sections of IPC, NDPS, Arms and Excise Act.

Disclosing this here today, Director General of Police (DGP), P.K. Agrawal informed that the Police Department had been collecting pinpointed intelligence on criminal activities in the State including trafficking of illegal arms, narcotic substances and illicit liquor. 1327 teams comprising 7109 Police personnel under the command of SsP/DCsP conducted coordinated raids starting early morning on 5th February throughout the day till evening on crime and criminals.

The element of surprise and simultaneous targeting of criminals at multiple locations led to very encouraging results. A total of 50 illegal firearms and 25 cartridges were seized. Similarly, 301 kg 462 gram ganja, 159.24 gram heroin, over 49 kg poppy husk, 1.155 kg opium, 34.42 gram smack, 83.22 gram sulpha, 3.19 gram charas and 108 prohibited tablets/capsules/injections were also recovered.

During these raids, the raiding teams have also managed to nab 12 most wanted/wanted criminals and 3 other offenders carrying cash rewards. Police has also arrested 188 proclaimed offenders and 15 bail jumpers.

Among the arrested POs and Bail Jumpers, many of them were reported to be evading their arrest for a long time. In addition, 248 other accused involved in various cases were also nabbed during the special drive. Major recoveries from these accused include two gold chains, 28 mobile phones, Rs 3.59 lakh cash and 38 vehicles.

Cracking down on bootleggers, the teams confiscated 10620 bottles of Indian Made Foreign Liquor, 1752 bottles of country-made liquor, 58 bottles of beer, 741 bottles of licit liquor, 191 bottles of illicit liquor and 632 litres of lahan.

Police has also recovered cash over Rs 1,91,776 from the accused arrested under Gambling Act. It is pertinent to note that this special drive was the 4th in the series of intelligence driven State wide crackdowns under Operation Aakraman to Clean Up the state regarding crime and criminal elements and it reaffirms the steadfast commitment of the Haryana Police Department to the citizens of the State for providing a safe and stable environment.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads