Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬: पुलिस ने तस्‍करों के चंगुल से मुक्‍त कराये 11 पशु

पुलिस चौंकी टीम ने नाकाबंदी कर दो पिकअप गाड़ी में ठूंस-ठूंस कर ले जाए जा रहे 11 पशुओ को तस्करों से मुक्त करवाया है !


 

रादौर, डिजिटल डेक्स।। खेड़ी लक्खासिंह पुलिस चौंकी टीम ने नाकाबंदी कर दो पिकअप गाड़ी में ठूंस-ठूंस कर ले जाए जा रहे 11 पशुओ को तस्करों से मुक्त करवाया है। बताया जा रहा है कि इन पशुओं को हत्या के लिए यूपी ले जाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपित पिकअप चालको व दो अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओ सहित पशु कु्ररता एक्ट में मामला दर्ज किया है।

Police freed animals from the clutches of smugglers


एचजीएच नरेश कुमार ने बताया कि उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति पशुओं को उत्तर प्रदेश ले जाने का कार्य करता है। आज भी वह एक गाड़ी में पशुओं को लेकर आ रहा है। जिन्हें वह हत्या के लिए उत्तर प्रदेश लेकर जाएगा।

ये भी पढ़ें- जठलाना में तालाब ओवरफ्लो होने से गलियों में जमा गंदा पानी, लोग में रोष


सूचना पर उन्होंने तुरंत खेड़ी लक्खासिंह पुलिस चौंकी के पास नाकाबंदी कर दी। कुछ देर बाद एक पिकअप गाड़ी तेज रफ्तार से आई, जिसे उन्होंने रूकने का इशारा किया लेकिन चालक ने गाड़ी को भगाने का प्रयास किया। मुशक्कत से उन्होंने गाड़ी को कुछ दूरी पर रोक लिया।

जिस पर तिरपाल ढकी हुई थी। जांच की तो गाड़ी में दो भैंसों व 4 कटड़ों को ठूंस-ठूंस कर बेरहमी से भरा हुआ था। उनके साथ एक व्यक्ति भी मौजूद था जिसने अपना नाम आदिल निवासी पठान माजरा बाबैन बताया।

पुलिस ने शिकायत पर आदिल व चालक विशाल निवासी अधोया के खिलाफ मामला दर्ज किया है। वहीं दूसरे मामले में एएसआई सचिन ने बताया कि उन्होंने गुप्त सूचना पर एक पिकअप गाड़ी को रोककर जांच की तो उसमें दौ भैंस, एक कटडा, एक झोटा व एक कटड़ी को ठूंस ठूंस कर भरा गया था।

जिन्हें हत्या के लिए ले जाया जा रहा था। गाड़ी में सादिल अहमद व काशिम मौजूद थे। जिनके खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओ सहित पशु क्रुरता एक्ट में मामला दर्ज किया है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads