𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐄𝐧𝐞𝐫𝐠𝐲 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫, 𝐂𝐡𝐚𝐮𝐝𝐡𝐚𝐫𝐲 𝐑𝐚𝐧𝐣𝐢𝐭 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐠𝐨𝐯𝐞𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐡𝐚𝐬 𝐭𝐚𝐤𝐞𝐧 𝐞𝐟𝐟𝐞𝐜𝐭𝐢𝐯𝐞 𝐬𝐭𝐞𝐩𝐬 𝐢𝐧 𝐩𝐨𝐰𝐞𝐫 𝐫𝐞𝐟𝐨𝐫𝐦𝐬. 𝐇𝐞 𝐬𝐚𝐢𝐝 𝐭𝐡𝐚𝐭 ‘𝐁𝐢𝐣𝐥𝐢 𝐏𝐚𝐧𝐜𝐡𝐚𝐲𝐚𝐭’ 𝐚𝐫𝐞 𝐛𝐞𝐢𝐧𝐠 𝐨𝐫𝐠𝐚𝐧𝐢𝐳𝐞𝐝 𝐫𝐞𝐠𝐮𝐥𝐚𝐫𝐥𝐲 𝐟𝐨𝐫 𝐨𝐧-𝐭𝐡𝐞-𝐬𝐩𝐨𝐭 𝐫𝐞𝐝𝐫𝐞𝐬𝐬𝐚𝐥 𝐨𝐟 𝐜𝐨𝐧𝐬𝐮𝐦𝐞𝐫 𝐩𝐫𝐨𝐛𝐥𝐞𝐦𝐬. 𝐇𝐞 𝐜𝐨𝐧𝐭𝐢𝐧𝐮𝐞𝐝 𝐛𝐲 𝐬𝐚𝐲𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐨𝐟𝐟𝐢𝐜𝐞𝐫𝐬 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐝𝐞𝐩𝐚𝐫𝐭𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐜𝐨𝐧𝐬𝐢𝐝𝐞𝐫 𝐫𝐞𝐝𝐫𝐞𝐬𝐬𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐧𝐬𝐮𝐦𝐞𝐫 𝐢𝐬𝐬𝐮𝐞𝐬 𝐚𝐬 𝐭𝐡𝐞𝐢𝐫 𝐩𝐫𝐢𝐦𝐚𝐫𝐲 𝐠𝐨𝐚𝐥.
Energy Minister heard public grievances
चौधरी रणजीत सिंह हिसार में दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम द्वारा आयोजित बिजली पंचायत में जन-समस्याओं को सुन रहे थे।
उन्होंने कहा कि बिजली पंचायत में न केवल हिसार बल्कि अन्य कई जिलों से बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं, इससे पता चलता है कि बिजली पंचायत सार्थक सिद्ध हो रही है। ऊर्जा मंत्री ने कहा कि फिलहाल औसतन 70 प्रतिशत जन समस्याओं का निपटारा हो रहा है।
ये भी पढ़ें- DTO विभाग…ओवरलोड वाहन से रिश्वत लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
ऊर्जा मंत्री ने अधिकारियों को ढाणियों में लंबित बिजली कनेक्शन शीघ्र मुहैया करवाने व उपभोक्ताओं के कार्य प्राथमिक स्तर पर करने के निर्देश देते हुए कहा कि कार्य मेंं ढिलाई करने वाले अधिकारियों पर ठोस कार्रवाई की जाएगी।
इससे पूर्व उन्होंने दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम के उच्चाधिकारियों की बैठक भी ली, जिसमें लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन और निर्माणाधीन 33 केवी सब-स्टेशन के कार्यों की समीक्षा की गई।
ऊर्जा मंत्री ने लंबित ट्यूबवेल कनेक्शन शीघ्र जारी करने तथा अन्य निर्माण कार्यों में तेजी लाने की हिदायत दी। उन्हें अवगत करवाया गया कि मंजूर टयूबवेल कनेक्शन इंस्टॉल करने का कार्य 80 प्रतिशत तक पूरा कर लिया गया है।
ये भी पढ़ें- पुलिस ने तस्करों के चंगुल से मुक्त कराये 11 पशु