शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सरकारी विद्यालयों में आगामी शैक्षणिक सत्र आरंभ होने से पहले पाठ्य पुस्तकों/कार्य पुस्तकों की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए !
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आज इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के परियोजना अनुमोदन बोर्ड की बैठक में स्कूलों में मुफ्त पाठ्य पुस्तकें मद के तहत 𝟒𝟖 करोड़ रुपये की राशि अनुमोदित की गई है। जिसके तहत पहली से आठवीं तक के छात्रों को वर्ष 𝟐𝟎𝟐𝟑-𝟐𝟎𝟐𝟒 के दौरान पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएंगी।
Haryana Education Minister, Kanwarpal Gurjar
उन्होंने कहा कि हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद द्वारा भी सरकारी विद्यालय में पढ़ने वाले पहली से आठवीं तक के छात्रों को समग्र शिक्षा के तहत मुफ्त पुस्तकें उपलब्ध करवाई जाएंगी।
उन्होंने बताया कि गत दिनों मुख्यमंत्री मनोहर लाल की अध्यक्षता में हुई उच्च अधिकार प्राप्त क्रय समिति की बैठक में पाठ्य पुस्तकों/ कार्य पुस्तकों के मुद्रण व आपूर्ति के लिए एजेंसियों की निविदाओं को अंतिम रूप दिया जायेगा। उन्होंने बताया कि 𝟐𝟓 मार्च, 𝟐𝟎𝟐𝟑 से पहले- पहले एजेंसियों को पुस्तकों आपूर्ति का कार्य पूरा करना होगा।
ये भी पढ़ें- 3 आईएएस और 5 एचसीएस के तबादले और नियुक्ति
शिक्षा मंत्री ने बताया कि मैस. कैपिटल बिज़नेस सिस्टम प्राइवेट लिमिटेड, दिल्ली को पहली, दूसरी, तीसरी, छठी व आठवीं कक्षा, मैस. नोवा पब्लिकेशन प्राइवेट लिमिटेड, फरीदाबाद को चौथी व सातवीं तथा मैस. नोवा पब्लिकेशन, जालंधर को पांचवीं की पुस्तकों के मुद्रण व आपूर्ति के वर्क आर्डर जारी किये हैं।
कक्षा चौथी, पांचवीं एवं तीसरी की पाठ्य पुस्तकें नूंह व सिरसा जिलों में जिला स्तर पर पहुँच गई हैं जिनकी आपूर्ति स्कूल स्तर पर 𝟏𝟕 फरवरी, 𝟐𝟎𝟐𝟑 से आरंभ कर दी जाएगी।
इसी प्रकार 𝟏𝟒 फरवरी से 𝟐𝟏 फरवरी, 𝟐𝟎𝟐𝟑 से नूंह, पलवल, फरीदाबाद व गुरुग्राम, 𝟐𝟐 फरवरी से 𝟐𝟖 फरवरी, 𝟐𝟎𝟐𝟑 तक सिरसा, फतेहाबाद, हिसार, जींद व कैथल, 𝟏 मार्च से 𝟗 मार्च, 𝟐𝟎𝟐𝟑 तक सोनीपत, पानीपत, करनाल, रोहतक, 𝟏𝟎 मार्च से 𝟏𝟕 मार्च, 𝟐𝟎𝟐𝟑 तक कुरुक्षेत्र, पंचकूला, यमुनानगर, अंबाला तथा 𝟏𝟖 मार्च से 𝟐𝟓 मार्च, 𝟐𝟎𝟐𝟑 तक भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, महेंद्रगढ़ व रेवाड़ी जिलों में पुस्तकों की आपूर्ति का कार्यक्रम तैयार किया गया है।
ये भी पढ़ें- पुलिसकर्मियों को मिलेगा बराबर प्रमोशन- गृह मंत्री