Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐊𝐮𝐫𝐮𝐤𝐬𝐡𝐞𝐭𝐫𝐚 𝐍𝐞𝐰𝐬: संत रविदास ने भेदभाव को दूर कर मानवता की सेवा करने की दिखाई राह- संदीप

संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज ने समाज में फैली कुरीतियों और भेदभाव को दूर करते हुए मानवता की सेवा की राह दुनिया को दिखाई। भारत की मध्ययुगीन संत परंपरा में संत शिरोमणि गुरु रविदास का महत्त्वपूर्ण स्थान रहा है !



कुरुक्षेत्र, डिजिटल डेक्स।। पिहोवा में संत शिरोमणि गुरु रविदास के 646वें प्रकट उत्सव दिवस के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय डॉ. भीमराव अंबेडकर रविदासिया संगठन की ओर से विशाल शोभायात्रा निकाली गई। जो सरस्वती तीर्थ पर स्थित संत गुरु रविदास मंदिर से शुरू होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए वापस मंदिर में पहुंची। कार्यक्रम में हरियाणा के प्रिंटिंग एवं स्टेशनरी मंत्री संदीप सिंह ने उपस्थित होकर यात्रा को रवाना किया।

2023 Guru Ravidas Jayanti


गुरु रविदास मंदिर में माथा टेकने के बाद संगत से रूबरू होते हुए राज्य मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि संत शिरोमणि गुरु रविदास महाराज ने समाज में फैली कुरीतियों और भेदभाव को दूर करते हुए मानवता की सेवा की राह दुनिया को दिखाई। 

भारत की मध्ययुगीन संत परंपरा में संत शिरोमणि गुरु रविदास का महत्त्वपूर्ण स्थान रहा है। गुरु रविदास की गणना केवल भारत में ही नहीं, बल्कि विश्व के महान संतों में की जाती है। उनकी वाणी के अनुवाद संसार की विभिन्न भाषाओं में पाए जाते हैं। 


संत शिरोमणि गुरु रविदास एक समाज के ना होकर पूरी मानवता के लिए पूज्य हैं। उनका प्रेम, सच्चाई और धार्मिक सौहार्द का पावन संदेश हर दौर में प्रासंगिक है। वास्तविक धर्म को बचाने के लिये संत शिरोमणि गुरु रविदास ने सदैव समाज का मार्गदर्शन किया।

समाज की ओर से राज्य मंत्री संदीप सिंह का अभिनंदन किया गया। आयोजकों की तरफ से बलबीर रंगा ने बताया कि 108 संत निरंजन दास महाराज के आशीर्वाद एवं महंत शीतल दास की प्रेरणा से 5 फरवरी को मनाए जाने वाले जयंती समारोह से पूर्व यह शोभायात्रा आयोजित की गई। जिसमें पूरे हल्के से समाज के लोगों ने हिस्सा लिया।

इस मौके पर शमशेर सिंह गुमथला, रघबीर सिंह मांगना, सोमचंद हरिगढ़ भोरख, बलबीर रंगा हरिगढ़ भोरख, मुकेश लोटनी, संजीव कैथल, पवन सबरवाल, विनोद टिकरी, डॉ. भूपेंद्र संधौली, मेहर सिंह संधौली, कृष्ण स्योंसर, सतपाल स्पोंसर व सुरेंद्र बाखली सहित संगत मौजूद रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads