𝐑𝐚𝐝𝐚𝐮𝐫 𝐍𝐞𝐰𝐬: कुमारी सैलजा का रादौर पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने किया भव्य स्वागत
city life haryanaFebruary 18, 2023
0
कांग्रेस की सरकार बनने पर समस्याओं का प्रमुखता से समाधान करवाया जाएगा और लोगों को सरकार की नीतियो का लाभ बिना भेदभाव के दिया जाएगा !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव, पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं छत्तीसगढ़ प्रभारी कुमारी सैलजा का रादौर पहुंचने पर कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने पार्षद देवेंद्र लक्की के नेतृत्व में भव्य स्वागत किया। देवेंद्र लक्की ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता देकर सम्मानित किया और क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को उनके समक्ष रखा। इस मौके पर साढौरा की विधायक रेनू बाला, कांग्रेस नेता श्यामसुंदर बत्रा और कई कांग्रेसी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहें।
जिस पर कुमारी शैलजा ने उन्हें आश्वासन दिया कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर इन समस्याओं का प्रमुखता से समाधान करवाया जाएगा और लोगों को सरकार की नीतियो का लाभ बिना भेदभाव के दिया जाएगा।
इस अवसर पर विक्की सिंगल, सचिन डबरा बुबका, अंकुश अरोड़ा, कंवरपाल फौजी, कर्ण सिंगला, अमन शर्मा, रमन वाल्मीकि, रोहित वाल्मीकि, गुरमीत सिंह, दीदार सिंह, अक्षय सैनी, दीप सैनी, वीरेंद्र मलिक, विक्रम बुबका, रोहित तपरवाल, बलकार सिंह, धर्मवीर, देव कुमार, बलजीत सिंह आदि उपस्थित थे।