विधायक बीएल सैनी ने उन्हें आवश्वान दिया कि उनकी इस मांग को वह पूरा करवाने के लिए हर संभव प्रयास करेगें !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। आल हरियाणा एजूसैट चौकीदार यूनियन कुरूक्षेत्र का प्रतिनिधि मंडल रादौर विधायक डा. बीएल सैनी के कार्यालय पर पहुंचा। इस दौरान यूनियन से जुड़े सदस्यों ने एजूसैट चौकीदारों की सेवाओं को नियमित किए जाने की मांग को लेकर एक मांगपत्र विधायक को सौंपा और उनकी इस मांग को विधानसभा में उठाकर जल्द से जल्द पूरा करवाने की मांग की।
विधायक बीएल सैनी ने उन्हें आवश्वान दिया कि उनकी इस मांग को वह पूरा करवाने के लिए हर संभव प्रयास करेगें।
प्रधान राकेश कुमार, राजकुमार, मलकीत सिंह, गुलाब सिंह, रामचंद्र, जरनैल सिंह, विनोद कुमार, जयपाल, कर्मबीर इत्यादि ने कहा कि 2007 से एजूसैट चौकीदार सरकारी स्कूलों में कार्यरत है। शिक्षा विभाग की ओर से उनसे 18 से 24 घंटे की डयूटी ली जा रही है। लेकिन वेतन के नाम पर उन्हें केवल 7 हजार रूपए ही दिए जा रहे है।
उनकी डयूटी का कोई समय निर्धारित नहीं है। स्कूल के अध्यापक उन्हें किसी भी समय बुला लेते है। विभाग की ओर से उनसे अतिरिक्त कार्य करवाया जा रहा है। लेकिन उसके बाद भी उनकी सेवाएं नियमित नहीं है। उन्होंने मांग की कि उनके कार्य की समय अवधि निर्धारित की जाए और उनकी सेवाओं को नियमित करवाया जाए।