नाइट डोमिनेशन के दौरान जिला पुलिस को मिली कामयाबी
यमुनानगर | NEWS - स्पेशल सेल की टीम ने नाइट डोमिनेशन के दौरान अवैध हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा बाइक चोरी में भी एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
सेल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली कि बाडी माजरा मोड़ पर एक युवक अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर उप निरीक्षक सुखदेव सिंह, सुखविंदर, कुलदीप, आजाद सिंह, सुरेंद्र, विपन की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर वहां घूम रहे युवक को गिरफ्तार किया। जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। पूछताछ में जिसकी पहचान गुमथला राव निवासी अजय उर्फ शंभू के नाम से हुई। आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि जब आरोपी अजय से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि उसने अपने साथी गांधी नगर विकास नगर निवासी सचिन के साथ 16 फरवरी को इंडस्ट्रीज एरिया से बाइक चोरी की थी। उनकी टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हमीदा फाटक के पास आरोपी सचिन को भी गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से चोरी की बाइक बरामद की गई। आरोपी अजय पर पहले 15 मामले विभिन्न धाराओं में दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है।
READ ALSO - 𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬: बीजेपी की नीतियों ने कृषि को घाटे का सौदा बना दिया- हुड्डा