आरोड़ा और पुनिया ने थामा AAP का दामन
पंचकूला। NEWS - आम आदमी पार्टी में शामिल होने का लोगों का रुझान अभी भी जारी है। पंचकूला के महिपाल पूनिया और सक्ष्म आरोड़ा ने आप का दामन थाम लिया है। दोनों ने आप के वरिष्ठ नेता योगेश्वर शर्मा के आवास पर पार्टी मेें शामिल होने की घोषणा की। सक्ष्म अरोड़ा पेशे से वकील हैं और पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में प्रैक्टिस करते हैं। वहीं दूसरी ओर महिपाल पूनिया आर्कीटेक्ट हैं और समाज सेवा से जुड़े हुए हैं। वह अखिल हरियाणा सर्व जातीय पुनिया खाप के जिला प्रधान हैं। आप के वरिष्ठ नेता अनुराग ढांडा ने इन दोनों को पार्टी के ही वरिष्ठ नेता प्रवीण प्रभाकर गौड़ की मौजूदगी में पार्टी का पटका व टोपी पहना कर पार्टी की सदस्यता दिलाई।
अनुराग ढांडा सहित वरिष्ठ नेताओं ने पूनिया व आरोड़ा को शुभकामनाएं देते हुए आशा व्यक्त की कि दोनों ही पार्टी की नीतियेां को आमजन तक पहुंचाने के लिए पूरा प्रयास करेंगे। सक्षम अरोड़ा ने भी आश्वासन दिया कि वह पंचकूला जिले में पार्टी का प्रचार और प्रसार करने में दिन-रात लगा देंगे। महिपाल पुनिया ने भी पार्टी के प्रचार के लिए सामाजिक कार्यों में हर तरह के सहयोग की आशा दिलाई।