एक से सात वार्ड में किए जा रहे करोड़ों रुपये के विकास कार्यों को लेकर मेयर ने अधिकारियों के साथ की बैठक
विकास कार्यों में तेजी लाने व ढील बरतने वाली एजेंसी के खिलाफ कार्यवाही करने के दिए निर्देश
यमुनानगर। NEWS - मेयर मदन चौहान ने मंगलवार को जगाधरी नगर निगम कार्यालय में इंजीनियरिंग व सफाई शाखा के अधिकारियों व कर्मचारियों की बैठक ली। बैठक में एक से सात वार्ड तक करोड़ों रुपये की लागत से निर्माणाधीन विकास कार्यों व लंबित पड़े कामों और सफाई व्यवस्था के बारे में विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान मेयर चौहान ने अधिकारियों को निर्माणाधीन कार्यों में तेजी लाकर जल्द से जल्द शहरवासियों को जल्द से जल्द विकास कार्यों की सौगात देने के निर्देश दिए। मेयर चौहान ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि कोई भी एजेंसी या ठेकेदार यदि किसी कार्य में लापरवाही बरतता है या वह निर्धारित समय पर अपना कार्य पूरा नहीं करता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जाए। पैनल्टी के साथ नोटिस दिया जाए। इसके बाद उस एजेंसी या ठेकेदार को ब्लैकलिस्ट करें।
बैठक के दौरान मेयर चौहान ने सबसे पहले इंजीनियरिंग ब्रांच के अधिकारियों से वार्ड वाइज चल रहे निर्माण कार्यों की जानकारी ली। सबसे पहले एक्सईएन विकास धीमान, जेई गगन संधु ने बताया कि 99.72 लाख रुपये की लागत से वार्ड एक की न्यू एप्रूव्ड कॉलोनियों में स्टॉर्म वाटर ड्रेन, गलियों व नालियों का निर्माण कार्य कंप्लीट हो चुका है। इसके अलावा वार्ड एक में अंबाला रोड से बीडीपीओ ऑफिस तक सड़क निर्माण, गांधी धाम कॉलोनी में 5.58 लाख की लागत से प्रवीण अस्पताल वाली गली, वार्ड दो में वासुदेव कॉलोनी में गली व अंडरग्राउंड नालियों का निर्माण, वार्ड तीन के गांव माधुवाला में 44.76 लाख की लागत से श्मशान घाट के रास्ते की रिटेनिंग वाल, वार्ड चार के गांव गढ़ी बंजारा में राजबीर के घर से सुरेंद्र करियाना तक रिटेनिंग वाल का काम व वार्ड सात के सेक्टर 17 में हाउस नंबर 1923 से 1945 तक सड़क निर्माण व सीवरेज लाइन डालने का कार्य पूरा किया जा चुका है। इसके अलावा 20.31 लाख की लागत से वार्ड एक में विभिन्न रिपेयर वर्क, वार्ड दो के गांव तेलीपुरा में 48 लाख की लागत से एससी चौपाल व जडौदा में बीसी धर्मशाला और बस क्यू शेल्टर का निर्माण, हरियाणा इंजीनियरिंग कॉलेज से प्रकाश चौक तक लगभग दो करोड़ की लागत से टाइल वर्क, 22.37 लाख की लागत से वार्ड तीन के गांव मानकपुर में कम्यूनिटी सेंटर का नवीनीकरण का कार्य, 19.34 लाख की लागत से वार्ड तीन में विभिन्न रिपेयर वर्क, वार्ड चार के गांव चनेटी में 25.30 लाख की लागत से मेगा टूरिज्म वर्क, वार्ड चर के गांव नाभ में 33.77 लाख रुपये से कम्यूनिटी सेंटर की बिल्डिंग का निर्माण, विजय कॉलोनी में 19.17 लाख की लागत से कब्रिस्तान का विकास, बूड़िया में गुरु रविदास मंदिर में 10.32 लाख से लाईब्रेरी हॉल का निर्माण, एक करोड़ 11 लाख से वार्ड पांच की न्यू अप्रूव्ड कॉलोनियों में गलियों व नालियों का निर्माण, वार्ड पांच में कल्याण नगर से पुलिस चौकी बुड़िया गेट तक 48.25 लाख की लागत से अंडरग्राउंड नालियों का निर्माण, एक करोड़ 10 लाख की लागत से बुड़िया चौक से पुलिस चौकी बुड़िया गेट तक सड़क का निर्माण, 24.88 लाख की लागत से वार्ड छह के गणेश नगर के स्ट्रीट वेंडिंग जोन व वार्ड तीन के प्रेम नगर में शौचालय का निर्माण, वार्ड सात के सेक्टर 18 में कम्यूनिटी सेंटर का नवीनीकरण व रिपेयर का कार्य व अन्य कार्य अभी निर्माणाधीन है। जिन्हें जल्द पूरा कर लिया जाएगा। एक्सईएन विकास धीमान व एमई वरुण शर्मा ने बताया कि कुछ कार्य अभी किन्ही कारणों से शुरू नहीं हुए। जिनमें आई रुकावटों को दूर कर जल्द निर्माण शुरू किया जाएगा।
इसके अलावा सेनेटरी इंस्पेक्टर अमित कांबोज ने जोन एक में किए जा रहे सफाई कार्यों, डोर टू डोर लिफ्टिंग, नालों की सफाई व अन्य सफाई कार्यों की जानकारी दी। मेयर मदन चौहान ने कहा कि निगम अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे किसी भी कार्य में लापरवाही न बरते। जो ठेकेदार या एजेंसी किसी भी कार्य में ढील या लापरवाही बरत रही है। उनके खिलाफ कार्यवाही करें। उन्हें नोटिस दे, पैनेल्टी लगाए और नोटिस देने के बाद भी सुधार न होने पर एजेंसी को ब्लैकलिस्ट करें। उन्होंने कहा कि शहर में किए जाने वाले विकास कार्यों को लेकर कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। सीनियर डिप्टी मेयर प्रवीण शर्मा व भाजपा जिला अध्यक्ष राजेश सपरा ने अधिकारियों को हर कार्य में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने व हर कार्य समय पर शुरू कर निर्धारित अवधि में पूर्ण करने के निर्देश दिए। मौके पर पार्षद संजय राणा, पार्षद राम आसरे, एक्सईएन विकास धीमान, कार्यालय अधीक्षक प्रदीप कुमार, एमई वरुण शर्मा, एमई मुनेश्वर भारद्वाज, एसआई अमित कांबोज, एसआई प्रदीप दहिया, एएसआई सचिन कांबोज, जेई विकास सब्बरवाल, जेई गगन, जेई अजय, जेई पंकज, जेई प्रतीक, पब्लिक हेल्थ के एसडीओ लाल सिंह, जेई हिमांशू आदि मौजूद रहें।