अपराध शाखा - 2 की टीम ने अवैध हथियारो के साथ तीन युवकों व पुजारी के साथ लूट करने के मामले में एक आरोपी को किया गिरफ्तार
यमुनानगर | NEWS - अपराध शाखा - 2 की टीम ने अवैध हथियारो के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। इसके अलावा साढौरा एरिया में बंधक बनाकर पुजारी के साथ लूट करने वाले आरोपी को भी टीम ने गिरफ्तार किया है आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि एक युवक रादौर त्रिकोणी चौक पर अवैध हथियार के साथ घूम रहा है। इस सूचना के आधार पर एएसआई रोहन, विनेश, विकास, सुनील, संजय, कुलदीप की टीम का गठन किया। टीम ने मौके पर जाकर गांव अलाहर निवासी अंशुल उर्फ खन्ना को गिरफ्तार किया। आरोपी जब तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देशी कट्टा व एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया। आरोपी ने पूछताछ में बताया कि वह अवैध हथियार फ्रेंड्स कॉलोनी निवासी प्रिंस से लेकर आया था। टीम ने कार्रवाई करते हुए आईटीआई के नजदीक से प्रिंस को भी गिरफ्तार कर लिया। आरोपी खन्ना पर लूट, हत्या के प्रयास, फिरौती, पुलिस टीम पर हमला करने, आर्म्स एक्ट सहित कई मामले दर्ज हैं। वह हाल में ही जेल से बाहर आए आते ही फिर से अवैध हथियार के साथ पकड़ा गया।
इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए अधोया मोड़ छप्पर से उप निरीक्षक सुमित कुमार, राजकुमार, संजय, कुलदीप की टीम ने कार्रवाई करते हुए चूना भट्टी निवासी आकाश उर्फ काशी को गिरफ्तार किया। जब उसकी तलाशी ली गई तो उसके पास से एक देशी पिस्टल व दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज कर कोर्ट में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि शहजाद पुर की श्रीनगर कॉलोनी निवासी बृजपाल उर्फ बिरजू को उनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार किया है। आरोपी ने अपने साथियों के साथ मिलकर 4 जुलाई 2019 को साढौरा एरिया में पुजारी से बंधक बनाकर लूट की थी। इस मामले में कुछ आरोपी पहले पकड़े गए थे। आरोपी बिरजू को अब गिरफ्तार किया गया है।