𝐂𝐨𝐧𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐌𝐋𝐀𝐬 𝐚𝐫𝐞 𝐠𝐨𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐨 𝐩𝐫𝐞𝐬𝐞𝐧𝐭 𝐦𝐨𝐫𝐞 𝐭𝐡𝐚𝐧 𝐭𝐰𝐨 𝐝𝐨𝐳𝐞𝐧 𝐂𝐚𝐥𝐥𝐢𝐧𝐠 𝐀𝐭𝐭𝐞𝐧𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐚𝐧𝐝 𝐀𝐝𝐣𝐨𝐮𝐫𝐧𝐦𝐞𝐧𝐭 𝐌𝐨𝐭𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐢𝐧 𝐭𝐡𝐞 𝐜𝐨𝐦𝐢𝐧𝐠 𝐚𝐬𝐬𝐞𝐦𝐛𝐥𝐲 𝐬𝐞𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧. 𝐀𝐩𝐚𝐫𝐭 𝐟𝐫𝐨𝐦 𝐭𝐡𝐢𝐬, 𝐝𝐨𝐳𝐞𝐧𝐬 𝐨𝐟 𝐢𝐬𝐬𝐮𝐞𝐬 𝐰𝐢𝐥𝐥 𝐚𝐥𝐬𝐨 𝐛𝐞 𝐫𝐚𝐢𝐬𝐞𝐝 𝐝𝐮𝐫𝐢𝐧𝐠 𝐭𝐡𝐞 𝐙𝐞𝐫𝐨 𝐇𝐨𝐮𝐫. 𝐀 𝐦𝐞𝐞𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐂𝐨𝐧𝐠𝐫𝐞𝐬𝐬 𝐋𝐞𝐠𝐢𝐬𝐥𝐚𝐭𝐮𝐫𝐞 𝐏𝐚𝐫𝐭𝐲 𝐡𝐚𝐝 𝐝𝐞𝐭𝐚𝐢𝐥𝐞𝐝 𝐝𝐢𝐬𝐜𝐮𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧𝐬 𝐨𝐧 𝐤𝐞𝐲 𝐢𝐬𝐬𝐮𝐞𝐬 𝐛𝐞𝐟𝐨𝐫𝐞 𝐭𝐡𝐞 𝐞𝐧𝐬𝐮𝐢𝐧𝐠 𝐛𝐮𝐝𝐠𝐞𝐭 𝐬𝐞𝐬𝐬𝐢𝐨𝐧 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚 𝐕𝐢𝐝𝐡𝐚𝐧 𝐒𝐚𝐛𝐡𝐚 𝐚𝐭 𝐭𝐡𝐞 𝐨𝐟𝐟𝐢𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐫𝐞𝐬𝐢𝐝𝐞𝐧𝐜𝐞 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐋𝐞𝐚𝐝𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐎𝐩𝐩𝐨𝐬𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧. 𝐅𝐨𝐫𝐦𝐞𝐫 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐚𝐧𝐝 𝐋𝐞𝐚𝐝𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐎𝐩𝐩𝐨𝐬𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐁𝐡𝐮𝐩𝐢𝐧𝐝𝐞𝐫 𝐒𝐢𝐧𝐠𝐡 𝐇𝐨𝐨𝐝𝐚 𝐝𝐢𝐝 𝐧𝐨𝐭 𝐚𝐭𝐭𝐞𝐧𝐝 𝐭𝐡𝐞 𝐦𝐞𝐞𝐭𝐢𝐧𝐠 𝐝𝐮𝐞 𝐭𝐨 𝐢𝐥𝐥 𝐡𝐞𝐚𝐥𝐭𝐡. 𝐈𝐧 𝐡𝐢𝐬 𝐚𝐛𝐬𝐞𝐧𝐜𝐞, 𝐒𝐡𝐫𝐢 𝐀𝐟𝐭𝐚𝐛 𝐀𝐡𝐦𝐞𝐝, 𝐃𝐞𝐩𝐮𝐭𝐲 𝐋𝐞𝐚𝐝𝐞𝐫 𝐨𝐟 𝐭𝐡𝐞 𝐋𝐞𝐠𝐢𝐬𝐥𝐚𝐭𝐮𝐫𝐞 𝐏𝐚𝐫𝐭𝐲, 𝐩𝐫𝐞𝐬𝐢𝐝𝐞𝐝 𝐨𝐯𝐞𝐫 𝐭𝐡𝐞 𝐦𝐞𝐞𝐭𝐢𝐧𝐠.
चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। आने वाले विधानसभा सत्र में कांग्रेस विधायक 2 दर्जन से ज्यादा ध्यानाकर्षण व स्थगन प्रस्ताव पेश करने जा रहे हैं। इसके अलावा शून्य काल के दौरान भी दर्जनों मुद्दों को उठाया जाएगा। आज विधायक दल की बैठक में बजट सत्र को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा की तबियत ठीक ना होने के चलते वह बैठक में शामिल नहीं हुए। उनकी गैर-मौजूदगी में विधायक दल के उपनेता आफताब अहमद ने बैठक की अध्यक्षता की।
Congress MLA will seek discussion on more than 2 dozen issues in Vidhan Sabha
पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि परिवार पहचान पत्र, अवैध खनन, बेरोजगारी, पुरानी पेंशन स्कीम, बढ़ते नशे, शिक्षा के निजीकरण, मंत्री पर लगे छेड़छाड़ के आरोपों, एनजीटी के मामलों, गौशालाओं की दुर्दशा, पानी के रेट में बढ़ोतरी, बिजली की किल्लत, सड़कों की जर्जर हालत, सफाई कर्मियों को पक्का करने की मांग, सीएजी की रिपोर्ट, बुढ़ापा पेंशन काटे जाने, सरसों और गेंहू का मुआवजा नहीं मिलनी, पंचायतों पर ई-टेंडरिंग थोपने, राइट टू रिकॉल लागू करने, बिगड़ती कानून व्यवस्था, खेलों की वर्तमान स्थिति और रिहायशी इलाकों में चौथी मंजिल की मंजूरी देने जैसे तमाम मुद्दों पर चर्चा के लिए कांग्रेस विधायक प्रस्ताव देंगे।
Addressing the press conference after the meeting, he said family identity card, illegal mining, unemployment, old pension scheme, increasing drug addiction, privatization of education, allegations of molestation on the minister, NGT cases, plight of cow shelters, increase in water rate, shortage of electricity, dilapidated condition of roads, demand for permanent jobs to sanitation workers, report of CAG, deduction of old age pension, non-compensation for damage to mustard and wheat crops, imposition of e-tendering on panchayats, implementation of right to recall, deteriorating law and order Congress MLAs will propose to discuss various issues such as the current status of sports and approval of the fourth floor in residential areas.
ये भी पढ़ें- सिरसा में हुई फायरिंग मामले में पुलिस ने 2 और आरोपी को किया गिरफ्तार
आफताब अहमद ने बताया कि आज प्रदेश की जनता अनगिनत परेशानियों का सामना कर रही है। जिम्मेदार विपक्ष होने के नाते कांग्रेस जनहित से जुड़े हर मुद्दे पर सरकार से जवाब मांगेगी। बीजेपी-जेजेपी को अपनी तमाम नाकामियों पर स्थिति स्पष्ट करनी पड़ेगी। गठबंधन अपनी जवाबदेही से नहीं भाग सकता।
Aftab Ahmed said people of the state are facing innumerable problems. “Being a responsible opposition, Congress will seek answers from the government on every issue related to public interest. BJP-JJP will have to clarify their position on all their failures. The coalition government cannot run away from its responsibility,” he said.
इसके अलावा बैठक में कांग्रेस के ‘हाथ से जोड़ो हाथ’ अभियान पर भी मंथन हुआ। इस अभियान के जरिए पार्टी बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध और सरकार की तमाम नाकामियों को जनता के बीच उजागर कर रही है। बैठक में पार्टी के रायपुर अधिवेशन पर भी चर्चा की गई। इसमें उठने वाले मुद्दों और संगठन को मिलने वाली जिम्मेदारियों बारे विधायकों ने विचार-विमर्श किया।
इसके अलावा बैठक में कांग्रेस के ‘हाथ से जोड़ो हाथ’ अभियान पर भी मंथन हुआ। इस अभियान के जरिए पार्टी बेरोजगारी, महंगाई, भ्रष्टाचार, बढ़ते अपराध और सरकार की तमाम नाकामियों को जनता के बीच उजागर कर रही है। बैठक में पार्टी के रायपुर अधिवेशन पर भी चर्चा की गई। इसमें उठने वाले मुद्दों और संगठन को मिलने वाली जिम्मेदारियों बारे विधायकों ने विचार-विमर्श किया।
Apart from this, a discussion was also held on the 'Hath Se Jodo Hath' campaign of the Congress. Through this campaign, the party is highlighting unemployment, price rise, corruption, increasing crime and all the failures of the government among the public. Raipur session of the party was also discussed in the meeting. The MLAs discussed issues to be raised during the party session and the responsibilities assigned to the state organization.