उपायुक्त ने जिला टास्क फोर्स माईनिंग की बैठक में की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
यमुनानगर | NEWS - उपायुक्त राहुल हुड्डा ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खनन की लोडिड गाडिय़ों को शहर से न गुजरने दे, जो ड्राईवर नाके को बचाकर शहर से गाड़ी निकालता है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए। उपायुक्त मंगलवार को जिला सचिवालय के सभागार में माईनिंग की जिला टास्क फोर्स की बैठक मेें समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने खनन के बारे में विस्तार से जानकारी ली और कहा कि जो अपलोड गाडिय़ां अवैध रूप से चल रही है उनके चालान किए जाए और ऐसी गाडिय़ो का विशेष ध्यान रखे। जिला खनन अधिकारी ने बताया कि सितंबर 2022 से फरवरी 2023 तक खनन से करीब 50 करोड़ रूपये रिवेन्यू प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि जिन माईनस का अभी पेडिंग है उन्हे नोटिस दिया गया है। फरवरी तक 23 एफआईआर की गई है।
गऊशालाओं के सहयोग के लिए एनजीओ, सामाजिक संस्थाओं से करे बातचीत, आवारा पशुओं को करे धरपकड़ - डीसी
उपायुक्त राहुल हुड्डा ने पशु पालन विभाग की जिला टास्क फोर्स की बैठक में निर्देश दिए कि आवारा पशुओ को पकड़े और उन्हें गऊशालाओं में भेजे। उन्होंने कहा कि गऊशालाओं को आर्थिक सहयोग के लिए सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ व इंडस्ट्रिज के प्रतिनिधियों से बातचीत करे ताकि गऊशालाओं को आर्थिक सहयोग दिया जा सके। उन्होंने कहा कि घायल गाय के ईलाज के लिए पशुपालन विभाग लिफ्टर का प्रबंध करे ताकि समय पर घायल गाय को ईलाज के लिए पशु अस्पताल में भेजा जा सके।
लेबर प्रोटेक्शन के लिए विभाग के अधिकारी समय-समय पर करे भट्टो पर निरीक्षण, मजदूरो से करे बात - डीसी