Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

Yamunanagar : शहर से खनन की लोडिड गाड़ी न गुजरे, पुलिस करे सख्त कार्यवाही, चैकिंग के लिए बनेगी सब कमेटी - डीसी राहुल हुड्डा

उपायुक्त ने जिला टास्क फोर्स माईनिंग की बैठक में की समीक्षा, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश 






यमुनानगर | NEWS -   उपायुक्त राहुल हुड्डा ने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे खनन की लोडिड गाडिय़ों को शहर से न गुजरने दे, जो ड्राईवर नाके को बचाकर शहर से गाड़ी निकालता है उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।  उपायुक्त मंगलवार को जिला सचिवालय के सभागार में माईनिंग की जिला टास्क फोर्स की बैठक मेें समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने खनन के बारे में विस्तार से जानकारी ली और कहा कि जो अपलोड गाडिय़ां अवैध रूप से चल रही है उनके चालान किए जाए और ऐसी गाडिय़ो का विशेष ध्यान रखे। जिला खनन अधिकारी ने बताया कि सितंबर 2022 से फरवरी 2023 तक खनन से करीब 50 करोड़ रूपये रिवेन्यू प्राप्त हुआ है। उन्होंने बताया कि जिन माईनस का अभी पेडिंग है उन्हे नोटिस दिया गया है। फरवरी तक 23 एफआईआर की गई है।


उपायुक्त ने कहा कि सड़को पर खनन से भरी हुई गाड़ी चल रही है, कोई भी विभाग चैकिंग नहीं कर रहा है। उन्होंने जिला खनन अधिकारी को निर्देश दिए कि सब कमेटी बनाई जाए जिसमें ईटीओ भी शामिल हो। इस कमेटी को निर्देश दिए जाएगे कि यह अधिक से अधिक चैकिंग करे। इस मौके पर जगाधरी के एसडीएम अशोक कुमार, एसडीएम बिलासपुर जसपाल सिंह गिल, एसडीएम रादौर अमित कुमार, डीआरओ रामफल कटारिया, डीडीपीओ शंकरलाल गोयल सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।



गऊशालाओं के सहयोग के लिए एनजीओ, सामाजिक संस्थाओं से करे बातचीत, आवारा पशुओं को करे धरपकड़ - डीसी

उपायुक्त राहुल हुड्डा ने पशु पालन विभाग की जिला टास्क फोर्स की बैठक में निर्देश दिए कि आवारा पशुओ को पकड़े और उन्हें गऊशालाओं में भेजे। उन्होंने कहा कि गऊशालाओं को आर्थिक सहयोग के लिए सामाजिक संस्थाओं, एनजीओ व इंडस्ट्रिज के प्रतिनिधियों से बातचीत करे ताकि गऊशालाओं को आर्थिक सहयोग दिया जा सके। उन्होंने कहा कि घायल गाय के ईलाज के लिए पशुपालन विभाग लिफ्टर का प्रबंध करे ताकि समय पर घायल गाय को ईलाज के लिए पशु अस्पताल में भेजा जा सके।


लेबर प्रोटेक्शन के लिए विभाग के अधिकारी समय-समय पर करे भट्टो पर निरीक्षण, मजदूरो से करे बात - डीसी



उपायुक्त राहुल हुड्डïा ने लेबर प्रोटेक्शन की जिला टास्क फोर्स की बैठक में अधिकारियो को निर्देश दिए कि वह मजदूरों की शिकायतों को सुनकर उनका निवारण करे। जिले के जितने भट्टïे है जिनपर मजदूर काम करते है उनसे समय-समय पर मिले। उन्होने कहा कि भट्टïा मालिक से भी बात करनी चाहिए, क्योंकि भट्टा मजदूर मालिक से एडवांस पैसे ले लेते है जिसका कोई हिसाब नहीं होता और बाद में भट्टïा संचालक की शिकायत कर देते है जो कि गलत है इस पर भी ध्यान देने की जरूरत है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads