युवाओ द्वारा किया गया रक्तदान किसी की जिंदगी बचाने में मदद करेगा !
रादौर, डिजिटल डेक्स।। शिव शक्ति युवा दल की ओर से गांव टेही में 5वें रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता दिलावर सैनी, राजीव सैनी व राहुल सैनी ने की। शिविर में भाजपा मंडल महामंत्री धनपत सैनी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
जबकि गांव के सरपंच अमन सैनी कार्यक्रम में वशिष्ठ अतिथि के तौर पर मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। जिसमें मुख्यातिथि धनपत सैनी व अमन सैनी ने रक्तदाताओं को बैज लगाकर उनका हौंसला बढ़ाया। इस दौरान 55 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
धनपत सैनी ने कहा कि रक्तदान वह पुण्य कार्य जिससे न केवल किसी का जीवन बचाया जा सकता है बल्कि आत्मिक शांति की अनुभूति भी रक्तदान करने के बाद होती है। युवाओ द्वारा किया गया रक्तदान किसी की जिंदगी बचाने में मदद करेगा। यह गर्व का विष्य है कि आज युवा वर्ग नशे व अन्य बुराईयों से हटकर इस प्रकार के पुनीत कार्य करने के लिए समाज में आगे आ रहे है।
धनपत सैनी ने कहा कि रक्तदान वह पुण्य कार्य जिससे न केवल किसी का जीवन बचाया जा सकता है बल्कि आत्मिक शांति की अनुभूति भी रक्तदान करने के बाद होती है। युवाओ द्वारा किया गया रक्तदान किसी की जिंदगी बचाने में मदद करेगा। यह गर्व का विष्य है कि आज युवा वर्ग नशे व अन्य बुराईयों से हटकर इस प्रकार के पुनीत कार्य करने के लिए समाज में आगे आ रहे है।
जिसके लिए सभी बधाई के पात्र है। क्योंकि आज युवा नशे जैसी आदतो की ओर बढ़ता जा रहा है। जिससे लड़ाई झगड़े भी बढ़ रहे है और युवाओ का रक्त नालियों मे बह रहा है। लेकिन हमें प्रयास करना चाहिए कि बुरी आदतो व लड़ाई झगड़ो से दूर रहे और रक्तदान जैसे पुण्य कार्यो में अपनी भागीदारी निभाए, ताकि रक्त नालियों मे बहने की बजाए किसी जरूरतमंद की नाडिय़ो में बहे।
इस अवसर पर जयपाल नंबरदार, दिनेश सैनी, विशाल कुमार, सोहन लाल, रवि सैनी, नीरज, हुकुमचंद, मोंंटी सैनी इत्यादि मौजूद रहे।