बाइक चोर गिरफ्तार - चोरी की तीन बाइक बरामद
BY, Rahul Sahajwani
यमुनानगर | NEWS - एंटी व्हीकल थेप्ट सेल की टीम ने दो बाइक चोर गिरफ्तार की है जिन से चोरी की तीन बाइक बरामद हुई है। एक आरोपी पर 2 मामले दर्ज है, जो कोर्ट में विचाराधीन है। आरोपियो से चोरी की दो बाइक बरामद कर कोर्ट पेश किया। जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया। फ़िलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
इंचार्ज सुखविंदर सिंह राणा ने बताया कि उनकी गुप्त टीम को सूचना मिली कि चोरी की बाइक को बेचने के लिए दो युवक का पांजुपुर से होते हुए उत्तर प्रदेश जाएगे। इस गुप्त सूचना के आधार पर उप निरीक्षक इंस्पेक्टर धर्मपाल, एएसआई गुरमीत सिंह, रविंदर, कमल रामकुमार की टीम का गठन किया गया। टीम ने मौके पर जाकर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर बाद दो युवक चोरी की बाइक पर आता दिखाई दिए। टीम ने रोककर जांच की तो उनके पास से चोरी की बाइक बरामद हुई। पूछताछ में जिसकी पहचान रायपुर निवासी हसन व कांसा पुर निवासी मोहित के नाम से हुई। आरोपियों से चोरी की 3 बाइक बरामद हुई है। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
इंचार्ज सुखविंदर सिंह ने बताया कि आरोपियों से मौके पर जो बाइक बरामद हुई है वह बाइक उन्होंने करनाल से चोरी की थी। बाइक की पहचान ना हो और कहीं पकड़े ना जाए इसको लेकर उन्हें पहले बाइक चोरी की और तुरंत उसका इंजन व चेसी नंबर खुर्द बुर्द कर दिया। इसलिए खुर्द बुर्द की धारा भी इजाज की गई है। वही जिस समय आरोपी पकड़े उस समय बाइक पर नंबर प्लेट भी नहीं था। वह बिना नंबर की बाइक पर घूम रहे थे। इसके अलावा आरोपियों ने 1 मार्च को कोर्ट जगाधरी के बाहर से बाइक चोरी की। 11 जनवरी को अनाज मंडी यमुनानगर से बाइक चोरी की। दोनों आरोपी आपस में दोस्त हैं आरोपी मोहित पर पहले भी दो मामले दर्ज हैं जो कोर्ट में विचाराधीन हैं। अब आरोपियों से तीन बाइक बरामद की गई है। आरोपी बाइक कहां बेचने जा रहे थे उसकी भी पुलिस जांच कर रही है।
इंचार्ज सुखविंदर राणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक मोहित हाण्डा के निर्देश है कि कोई भी बिना नंबर वाहन ना चलाए यदि कोई बिना नंबर वाहन चलाए तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि अधिकतर बिना नंबर बाइक चोरी की हो सकती है इसलिए इसके सूचना पुलिस को दें।