Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬: हरियाणा ने आतिथ्य सत्कार से जीता विदेशी मेहमानों का दिल

𝐈𝐧 ‘𝐑𝐚𝐭𝐫𝐢 𝐁𝐡𝐨𝐣 𝐩𝐚𝐫 𝐒𝐚𝐦𝐯𝐚𝐝’ 𝐩𝐫𝐨𝐠𝐫𝐚𝐦𝐦𝐞, 𝐭𝐡𝐞 𝐟𝐨𝐫𝐞𝐢𝐠𝐧 𝐠𝐮𝐞𝐬𝐭𝐬 𝐰𝐞𝐫𝐞 𝐠𝐫𝐞𝐞𝐭𝐞𝐝 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐡𝐨𝐬𝐩𝐢𝐭𝐚𝐥𝐢𝐭𝐲 𝐚𝐧𝐝 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐩𝐢𝐫𝐢𝐭 𝐨𝐟 ‘𝐀𝐭𝐢𝐭𝐡𝐢 𝐃𝐞𝐯𝐨 𝐁𝐡𝐚𝐯𝐚’, 𝐬𝐩𝐞𝐜𝐢𝐚𝐥 𝐚𝐫𝐫𝐚𝐧𝐠𝐞𝐦𝐞𝐧𝐭𝐬 𝐰𝐞𝐫𝐞 𝐦𝐚𝐝𝐞 𝐟𝐨𝐫 𝐭𝐡𝐞𝐦. 𝐓𝐡𝐞 𝐟𝐨𝐫𝐞𝐢𝐠𝐧 𝐝𝐞𝐥𝐞𝐠𝐚𝐭𝐞𝐬 𝐰𝐞𝐫𝐞 𝐰𝐞𝐥𝐜𝐨𝐦𝐞𝐝 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐭𝐢𝐥𝐚𝐤 𝐚𝐧𝐝 𝐰𝐞𝐫𝐞 𝐢𝐧𝐭𝐫𝐨𝐝𝐮𝐜𝐞𝐝 𝐭𝐨 𝐭𝐡𝐞 𝐬𝐭𝐚𝐭𝐞'𝐬 𝐚𝐫𝐭 𝐚𝐧𝐝 𝐜𝐮𝐥𝐭𝐮𝐫𝐞 𝐰𝐢𝐭𝐡 𝐩𝐫𝐞𝐬𝐞𝐧𝐭𝐚𝐭𝐢𝐨𝐧 𝐭𝐡𝐫𝐨𝐮𝐠𝐡 𝐭𝐫𝐚𝐝𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐢𝐧𝐬𝐭𝐫𝐮𝐦𝐞𝐧𝐭𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐭𝐫𝐚𝐝𝐢𝐭𝐢𝐨𝐧𝐚𝐥 𝐟𝐨𝐥𝐤 𝐬𝐨𝐧𝐠𝐬.



चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा ने अपनी कला-संस्कृति, खान-पान और आतिथ्य सत्कार से जी-20 के एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक में पहुंचे विदेशी प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को प्रभावित किया। गुरुग्राम में आयोजित एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की बैठक में पहुंचे प्रतिनिधियों के सम्मान में रात्रिभोज पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Haryana with its splendid hospitality winning heart of foreign delegates 

हरियाणा के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय, मुख्यमंत्री मनोहर लाल व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने रात्रिभोज पर संवाद कार्यक्रम में पहुंचे केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री डा. जितेंद्र सिंह व विदेशी प्रतिनिधिमंडल में शामिल सदस्यों का स्वागत किया।


मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने रात्रिभोज पर आयोजित संवाद कार्यक्रम में पहुंचे विदेशी मेहमानों का स्वागत करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत को जी-20 समूह की अध्यक्षता का सुअवसर मिला है। 

उन्होंने कहा कि यह हरियाणा के लिए भी गौरव की बात है कि गुरुग्राम में एंटी करप्शन वर्किंग ग्रुप की पहली बैठक में पहुंचे प्रतिनिधियों को भारत की अतिथि देवो भव: की परंपरा और समृद्ध कला संस्कृति से रू-ब-रू कराने के लिए मेजबान प्रदेश की ओर से यह आयोजन किया गया है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ यहां पर होने वाले मंथन के साथ-साथ आपको प्रदेश की प्रमुख महत्व वाले स्थानों, कला-संस्कृति, खान-पान आदि विविध पहलुओं से रू-ब-रू कराया जाएगा। रात्रिभोज पर संवाद में मेहमानों के लिए अंतरराष्ट्रीय मिलेट ईयर के तहत मोटे अनाज से तैयार व्यंजन व प्रदेश के विभिन्न शहरों की खास मिठाइयां परोसी गई।

ये भी पढ़ें- भाजपा-जजपा सरकार प्रदेश में पंचायती राज संस्थाओं को कमजोर कर रही है- सैलजा


पारंपरिक वाद्य यंत्रों व तिलक लगाकर किया मेहमानों का अभिनंदन

विदेशी मेहमानों का रात्रिभोज पर पहुंचने पर हरियाणा की परंपरा के अनुरूप तिलक लगाकर व पारंपरिक लोक गीत गाकर अभिनंदन करते हुए स्वागत किया गया। विदेशी मेहमानों को गोल्फ कार्ट से ए-डॉट सेंटर तक पूर्ण सत्कार के साथ लाया गया। 

अतिथि देवो भव: की परंपरा के तहत दा लीला होटल से ए डॉट सेंटर तक विशेष सजावट की गई थी। साथ ही सांस्कृतिक दलों ने मार्ग में पारंपरिक वाद्य यंत्रों के माध्यम से अपनी प्रस्तुति देते हुए प्रतिनिधियों को मेजबान प्रदेश की कला-संस्कृति से रू-ब-रू कराया गया।

आतिथ्य सत्कार के कायल हुए मेहमान


हरियाणा सरकार की मेजबानी से बैठक में पहुंचे विदेशी प्रतिनिधि बेहद प्रभावित नजर आए। कनाडा, इटली, ऑस्ट्रिया, मॉरीशस, स्विटजरलैंड व इंडोनेशिया आदि देशों के प्रतिनिधियों ने हरियाणा की मेजबानी और गुरुग्राम शहर को लेकर खुलकर प्रशंसा की। बैठक में शामिल कई प्रतिनिधि पहली बार भारत आए थे और उन्हें यहां मिले सम्मान व सत्कार को अतुलनीय बताया। 

उन्होंने मेजबान शहर गुरुग्राम के लोगों को सदव्यवहारी, दयालु और सदैव मदद के लिए तत्पर बताया। उन्होंने रात्रि भोज पर संवाद कार्यक्रम के दौरान हरियाणा के व्यंजनों, कला-संस्कृति पर आधारित पेंटिंग की प्रदर्शनी व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी सराहना की। रात्रि भोज पर संवाद कार्यक्रम के आयोजन स्थल पर गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रस्तुत हरियाणा की झांकी भी रखी गई थी। झांकी के साथ भी रात्रि भोज पर पहुंचे मेहमानों ने फ़ोटो खिंचवाए।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से उत्सव का बना माहौल


सूचना, लोक संपर्क, भाषा तथा संस्कृति विभाग, हरियाणा के दल ने रात्रिभोज के दौरान प्रदेश में विभिन्न त्योहार, फसल पकने व अन्य अवसरों के अवसरों से जुड़े पारंपरिक लोक नृत्यों लूर, घूमर, धमाल, फाग, गूंगा धमोड़ा आदि की सामूहिक प्रस्तुति देते हुए आयोजन स्थल पर हरियाणवी लोक शैली को प्रभावी रूप से प्रदर्शन किया। 

इसके साथ ही बांसुरी वादक सुभाष घोष व सुलेमान की प्रस्तुति ने भी रात्रिभोज पर संवाद कार्यक्रम को उत्सव में बदल दिया। सांस्कृतिक दलों की प्रस्तुति के दौरान विदेशी मेहमान भी खुद को झूमने से नहीं रोक पाए।

इस अवसर पर राज्य मंत्रिमंडल के सदस्य, केंद्र व प्रदेश सरकार के वरिष्ठ अधिकारीगण मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads