Type Here to Get Search Results !

ad

ADD


 

𝐂𝐡𝐚𝐧𝐝𝐢𝐠𝐚𝐫𝐡 𝐍𝐞𝐰𝐬: हरियाणा की बेटियों ने खेलों में फिर लहराया जीत का परचम

𝐇𝐚𝐫𝐲𝐚𝐧𝐚'𝐬 𝐝𝐚𝐮𝐠𝐡𝐭𝐞𝐫𝐬 𝐨𝐧𝐜𝐞 𝐚𝐠𝐚𝐢𝐧 𝐩𝐫𝐨𝐯𝐞𝐝 𝐭𝐡𝐞𝐢𝐫 𝐦𝐞𝐭𝐭𝐥𝐞 𝐛𝐲 𝐠𝐫𝐚𝐛𝐛𝐢𝐧𝐠 𝐠𝐨𝐥𝐝 𝐦𝐞𝐝𝐚𝐥 𝐢𝐧 𝐈𝐁𝐀 𝐖𝐨𝐦𝐞𝐧'𝐬 𝐖𝐨𝐫𝐥𝐝 𝐁𝐨𝐱𝐢𝐧𝐠 𝐂𝐡𝐚𝐦𝐩𝐢𝐨𝐧𝐬𝐡𝐢𝐩 𝐡𝐞𝐥𝐝 𝐢𝐧 𝐍𝐞𝐰 𝐃𝐞𝐥𝐡𝐢 𝐫𝐞𝐜𝐞𝐧𝐭𝐥𝐲. 𝐌𝐬. 𝐍𝐢𝐭𝐮 𝐆𝐡𝐚𝐧𝐠𝐡𝐚𝐬 𝐚𝐧𝐝 𝐌𝐬. 𝐒𝐚𝐰𝐞𝐞𝐭𝐲 𝐁𝐨𝐨𝐫𝐚, 𝐠𝐨𝐥𝐝 𝐦𝐞𝐝𝐚𝐥 𝐰𝐢𝐧𝐧𝐞𝐫𝐬 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲 𝐦𝐞𝐭 𝐂𝐡𝐢𝐞𝐟 𝐌𝐢𝐧𝐢𝐬𝐭𝐞𝐫 𝐌𝐚𝐧𝐨𝐡𝐚𝐫 𝐋𝐚𝐥 𝐡𝐞𝐫𝐞 𝐭𝐨𝐝𝐚𝐲.



चंडीगढ़, डिजिटल डेक्स।। हरियाणा की बेटियों ने खेलों में एक बार फिर परचम लहराते हुए हाल ही में नई दिल्ली में आयोजित आईबीए महिला विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक पर पंच लगाया। हरियाणा की दोनों मुक्केबाज सुश्री नीतू घणघस व स्वीटी बूरा ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मुलाकात की।

Haryana won gold medal in IBA Women's World Boxing Championship



मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री ने चंडीगढ़ स्थित अपने संत कबीर कुटीर आवास पर एक कार्यक्रम में इन दोनों खिलाडिय़ों को 40-40 लाख रुपये का चैक तथा हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियम के अंतर्गत ग्रुप बी की नौकरी का ऑफर लेटर की पेशकश भी की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह हर हरियाणावासी के लिए गर्व की बात है कि विगत कई वर्षों से हरियाणा की बेटियों ने खेलों में न केवल हरियाणा का बल्कि भारत का नाम रोशन किया है।

During the meeting, the Chief Minister also handed over a cheque of Rs. 40 lakh each and offer letter of Group B post under the Haryana Outstanding Sportsperson Service Rules to both the sportspersons in a programme organised at his residence Sant Kabir Kutir in Chandigarh today. that it is a matter of pride for every resident of Haryana that during the past few years, the daughters of the state have not only brought laurels to the state but also to the country in the field of sports.


हरियाणा सरकार भी खिलाडिय़ों को विश्व स्तरीय खेल सुवधिाएं उपलब्ध करवाने के साथ-साथ खिलाडिय़ों का भविष्य सुनिश्चित करने के लिए हरियाणा उत्कृष्ट खिलाड़ी सेवा नियमों के तहत नौकरी प्रदान कर रही है।

इस अवसर पर खेल विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव राजा शेखर वुण्डरु, खेल महानिदेशक पंकज नैन व खेल विभाग के अन्य वरिष्ठï अधिकारी तथा दोनों खिलाडिय़ों के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे।

 ये भी पढ़ें:

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Below Post Ad


ADD


 

ads